Youtube Channel Custom URL setup-यूटयूब कस्टम यूआरएल लिंक कैसे सेट करें

यदि आप सोच रहे हैं कि कैसे हम अपने से Youtube Channel Custom URL setup-यूटयूब कस्टम यूआरएल लिंक कैसे सेट करें , आज कल आप देेख सबलोग को यूट्यूब Custom URL Set नहीं देता है। चैनल में आपको custom URL set करने के लिए आपको  कुछ privacy policy को follow करने होंगे. तो आज हम इस लेख में उन्हें टॉपिक केेे बारे में लेख लिखा गया है जो नीचे दिए गए Rules को फ्लो जरूर करना,अगर आप इस रूल्स को फ्लॉ नहीं करते है,तो अपके Coustm url link नहीं बना सकते हैं।

Youtube Channel Custom URL क्या है?

इस डिजिटल दुनिया में एक Smartphone और उसमे एक YouTube App तो जरूर होगा। YouTube में सभी प्रकार के user मजूद है एक होता जो सिर्फ यूट्यूब में वीडियो की मजा लेता है, और एक होता जो YouTube में अपना टैलेंट दिखाकर YouTube से बहुत सारे पैसा कमा रहे हैं। जिसको हम बोलते है YouTuber

ऐसे में जब बात होती एक YouTube channel की जिसने आपको Youtube Channel Custom URL को set करना होता है, यदि आप Custom URL अपना चैनल में बनते है तो आपका चैनल एक Brand के रूप देखा जाता है।

Youtube Channel Custom URL को यदि आप Setup करते हैं तो आप अपने Custom Url को कहीं पर भी shere कर सकते हैं, इसका पूरा जानकारी आपको नीचे Step By Step बताएं है उसे जरूर follow करें। 

Youtube Channel Custom URL setup Rules List 

  • Channel में 100 या उससे अधिक subscriber होने चाहिए तभी आप लिंक बना पाएंगे।
  • सबसे जरूरी बात अगर आपका channel  30 दिन से कम है,नहीं होगा आपका चैनल 30 पुराना होना चाहिए।
  • आपके चैनल का एक Brand Logo होना चाहिए।
  • यदि आपके चैनल में चैनल Art/banner नहीं लगाएं है तो आप इसका फायदा नहीं उठा सकेंगे।

अगर आपने इन सभी रूल्स को पूरा किये है, तो आपका 100% YouTube channel Coustm Url link मिल जायेगा।

YouTube channel Default Url link कुछ इस प्रकार के होते हैं

https://m.youtube.com/channel/UCRTeVTYRI3ef2X4xC_5oelQ

Youtube Channel Custom URL इस प्रकार के होते हैं?

Ex-मेरा लिंक youtube.com/c/techamar URL मिला. अगर आपका इस तरह  channel के नाम के हिसाब से ही URL मिलेगा।

Youtube Channel Custom URL setup-यूटयूब कस्टम यूआरएल लिंक कैसे सेट करें

Step 1: सबसे पहले अपना मोबाइल याा लैपटॉप में chrome browser को ओपन करे उसके बाद आप search बार में  Youtube search करे , अब आप अपना एकाउंट Sign In कर लीजिए. अब आप अपना मोबाइल को desktop mode करे ताकि आपको अच्छे से  देख सके। 

Youtube Channel Custom URL setup-यूटयूब कस्टम यूआरएल लिंक कैसे सेट करें


Step 2:अब Rght साइड में ऊपर Channel Profile पर click करें.

Youtube Channel Custom URL setup-यूटयूब कस्टम यूआरएल लिंक कैसे सेट करें

Step 3: अब आप नीचे एसक्रूल करे और  Sittingsपर click करें।अब आपका एक नया page open होगा।Advanced sittings आपको उस पर click करें। 

Youtube Channel Custom URL setup-यूटयूब कस्टम यूआरएल लिंक कैसे सेट करें

Step 2: अब आपको एक न्यू ऑप्शन You’re eligible for a custom URL. और Claim it here के link पर आपको click करना है।

Youtube Channel Custom URL setup-यूटयूब कस्टम यूआरएल लिंक कैसे सेट करें

Step 5:  अब आपके सामने एक न्यू popup window open हो गया अब आप इसमे आपको Youtube channel custom url set करने का option मिलेगा .youtube.com/c/channelname (channel ka name की जगह आपके channel की URL होगी) जैसे URL set कर सकते .

इस option से आप Youtube channel custom url में channel name के बाद में कुछ extra text add कर पाएंगे. 

Ex- youtube.com/c/adnewsindia5/5 दोनों में से किसी एक को select करने के बाद अगर आप इस Terms and Conditions पड़ना है,तो पड़ सकते है अब box पर tick कर देना।अब Change URL पर click करें,अब आपको Confirm Choice पर click करें।

अब आपके चैनल में Youtube channel custom url set हो गया है. अब आप अपना browser में जाकर अपने custom URL से visit करके देख सकते हैं.


Youtube Channel Custom URL setup-यूटयूब कस्टम यूआरएल लिंक कैसे सेट करें

आज अपने क्या सीखा- 

दोस्तो यदि अपने इस लेख के माध्यम से अपना Youtube Channel Custom URL setup करना सीख गए होंगे यदि आपको Youtube channel Custom URL को ठीक करने में कुछ भी समस्या हो रहे हैं तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना समस्या को जरूर लिखे।

यदि आपको हमारा यह पोस्ट आपके कुछ काम आया है तो और आपको  यह पोस्ट अच्छा लगा हैं तो आप इस पोस्ट को अपने किसी दोस्त को Shere करें जिसे इस लेख के माध्यम से वो भी अपना Youtube Channel Custom URL setup कर सके।

Previous Post Next Post