website ko google search me kaise laye - ब्लॉग वेबसाइट गूगल सर्च पर कैसे लाएं?
आप एक ब्लॉगर है और आप नहीं जानते website ko google search me kaise laye और Google search consel में add कैसे करें, अपने तो website बना दिया हैं, तो आपको उस website को Google search पर लाना होता है। ताकि Google को पता चले कोई पर्सन Website बनाया है। आपको अपने Website को Google search Engine optimization को देखना होता है। Google search में लाने से आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक website Ranking करता है।
यदि आप अभी तक अपने website को Google search result में नहीं लाया है तो घबराने की कोई बात नहीं क्योंकि आज इस पोस्ट के माध्यम से आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएगा, क्योंकि यह पोस्ट उसी के ऊपर लिखा गया है।
यदि आप अपने किसी भी website ko google search me kaise laye जाते हैं। तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर करें, ताकि आपको पूरा प्रोसेस पता चल सके।
जब कोई Blogger में अपना एक website बनात है तो उसका एक ही सपना रहता है कि अपनी ब्लॉग को Google search result में कैसे लाएं और अपना वेबसाइट में बहुत सारे ट्रैफिक ला सके।अपना किसी भी Website को Google search में लाने के लिए आप Google search consel में वेबसाईट को Add करना होता है।
Google के द्वारा बनाया गया Google search consel एक टूल है जो वेबसाइट के मालिक है Google search consel में अपना वेबसाइट एड कर पाएंगे । Google search consel में जोड़ते ही Google के Boots को पता चला जाता है और आपके ब्लॉग को Crawling और Indexing करता है।
नोट - Google Search Console का पुराना नाम Google Webmaster है।
अपना वेबसाइट में Google Search Console को जोड़ने के लिए आपको Full Process आपको नीचे बताया गया है। इस process से सिर्फ Blogger के लिए है आप जितने भी आपको बताए है उस स्टेप को Follow करें।
अपने जिस Email I'd से Blogger website बनाया है , उसी email id से ही Google search counsel Account Link करना है।
Website Ko Google Search par kaise laye?
Blog website Ko Google search में लाने के बहुत सारे तरीके शयाद आपको ऐसा पोस्ट नहीं मिला होगा कैसे हम 2022 में अपना वेबसाइट को सर्च पर ला सकते है।
Step 1. Google search Counsel में Website को जोड़ने के लिए आप Google पर Google Search Console Search करें,और आप जो भी पहला पेज पर देखेगा आपको उसी पर क्लिक करना है, यहां पर आपके सामने New Interface देखने को मिलेगा अब Start पर दबाए।
Step 2. जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक किए अब यहां पर आपके सामने दो विकल्प आए है। एक Domain और URL Prefix यदि आप दूसरे Options चुनते हैं तो आपको यहां Esay तरीका से GSC में वेरीफाई करके जोड़ पाएंगे, अब अपना website का लिंक डाले और कंटिन्यू दबाए।Step 3. जैसे आप कंटिन्यू पर क्लिक किए यहां पर बहुत सारे ऑप्शन देखेगा तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं, यहां पर आपको दूसरा वाला ऑप्शन सलेक्ट करे,इसमें आप HTML Tag को कॉपी करके एड करना होता है।
Step 4. अब आप HTML Tag को कॉपी कर लेने के बाद 2 काम करना जिसे आपके Website को Search Console में जोड़ सके।
अब फिर से Blogger website को Email I'd से लॉगइन करे उसके बाद ब्लॉगर left Side तीन बिंदु में क्लिक करें और Theam वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
Step 5. फिर यहां पर आपको और options देखेगा यहां आपको Edit HTML पर क्लिक करें,
Step 6. Edit HTML करने से पहले अपने ब्लॉग वेबसाइट की बेकअप जरूर download करें जिसे आपको बाद में परेशानी ना हो, Download कर करने के बाद जो HTML Tag को अपने GSC कॉफी किया था आप उस कोड को <head> के नीचे Paste कर देना और Save Theam कर देना।
Step 7. थीम Save कर लेने के बाद फिर से आपको Google search Counsel में जये उसके बाद जहां से HTML Tag के कोड copy किया था । आप उसके नीचे Verify के बटन पर क्लिक करें। अब आपका वेबसाइट Google Search में लाने के लिए 24 घंटे लगेगा उस पश्चात आपके ब्लॉग Google Search में आना शुरू हो जाएगा।
आपने क्या सीखा
आज अपने जाना website ko google search me kaise laye - ब्लॉग वेबसाइट गूगल सर्च पर कैसे लाएं? और कैसे मैंने Step By Step आपको बताया है, और अपने इस पोस्ट को जरूर अंत तक पढ़ा है। यदि आप ब्लॉगर से अलग Platefrom में अकाउंट है तो वहा भी इस पोस्ट शेयर करे जिसे आपके दोस्तो को इस Information का फायदा उठा सके।
मेरा उद्देश्य है आपको मेरे इस ब्लॉग पोस्ट के जरिए आपको कुछ सीखा सके ताकि आपका ज्ञान बढ़े आप भी मेरे तरह ब्लॉग वेबसाइट बनाकर अपना ब्लॉग को Rank करवा सके।
अगर आपको website ko google search me kaise laye में कहीं पर भी गड़बड़ देख और मैंने उसे अनदेखा किया तो मेरे कमेंट बॉक्स में अपना एक सब्द जरूर लिखें। ताकि उसका विवरण निकाल सकें।
Thanks विजिटर
Tags- website ko google search me kaise laye
website ko google search me kaise laye ali
website ko google search me kaise laye an
website ko google search me kaise laye am
website ko google search me kaise laye ak
website ko google search me kaise laye american section
website ko google search me kaise laye artist
website ko google search me kaise laye a word







Wow
ReplyDeleteयूज फूल ऑर्टिकल है thsnkyou
ReplyDelete