Shram Yogi Mandhan Yojana Registration कैसे करते हैं

अगर आपको नहीं जानते shram Yogi Mandhan Yojana Registration kaise karte hain ? अगर अपने इस योजना का लाभ अभी तक नहीं उठाया है तो घबराने की कोई बात नहीं बल्कि आज में Shram yogi Mandhan Yojana me Apply इस योजना में कितना पेंशन और कौन कौन आवेदन कर सकते हैं। आज हम इस पोस्ट में जानेंगे shram Yogi Mandhan Yojana Registration kaise karte hain ?  इसलिए आप इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़े।

Shram Yogi Mandhan Yojana क्या है?

Prdhan Mantri Mandhan Yojana - इस योजना के अंतर्गत हर कमगरी को 50 साल की उम्र के बाद 3000 रुपया पेंशन के रूप में दिया जायेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको प्रत्येक महीना अंसदन के रूप में 55 से 200 रुपया जमा करना होगा। इसके बाद आपको प्रत्येक महीना पेंशन का लाभ उठा सकेंगे।

इस योजना की खासियत ये है Indian सरकार कंट्रीब्यूशन करती है। इस स्कीम में आप सरकार को जितना रकम जमा देंगे सरकार को अपनी और से पैसे Transfer करता है।  इस योजना में 60 साल की उम्र होने पर सरकार आपको 3,000 रुपया पेंशन के रूप में देता है। यदि इसी बीच निवेदक की मृत्यु हो जाती है तो सरकार उसके पति/पत्नी/अन्य को 50% रकम दिया जाता है। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए कम से कम 18 से 60 साल की उम्र है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Shram Yogi Mandhan Yojana Important Documents ?

  • 1. Adhaar Card 
  • 2. Passbook Copy
  • 3. Jan Dhan Passbook
  • 4. Adhaar To Mobile No Link
  • 5. E -Shram Card No
  • 6. Age 18 To 60
  • 7. Pr Month 55 To 200 Rs Anshdan

shram Yogi Mandhan Yojana Registration kaise karte hain ?

 इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के सभी स्टेप आपको अभी बताने वाले हैं आप इस लेख और स्टेप को Follow करे और जाने  shram Yogi Mandhan Yojana Registration कैसे करते हैं।

Step 1. Shram Yogi Mandhan Yojana Registration करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में जाए, Shram Yogi Registration को Search करें। उसके बाद पहला पेज में Mandhan वाले Website पर दबाए। उसके बाद इस योजना की Official Web खुल जायेगा ।

Step 2. अब यहां पर आपके समने दो प्रकार के ऑप्शन खुल जायेगा यहां पर एक Self Enrolment और CSC Vle लिखा आयेगा यहां पर 1 वाला खुद से रजिस्ट्रेशन और 2 वाला CSC जाना होगा। अभी आपको Self Enrolment वाले पर क्लिक करें।

Step 3. फिर से यहां पर एक न्यू window खुलेगा यहां पर आपको अपना मोबाइल नम्बर को डाले उसके बाद Proced पर क्लिक करें उसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर में एक OTP आयेगा आप उसे नीचे डाले उसके बाद फिर से proced पर दबाए।

Step 4. जैसे ही आप उस पर क्लिक करने कुछ Sec के बाद फिर से एक न्यू पेज आयेगा पर Doneate के नीचे Enrolment वाले options पर दबाए और उसके बाद फिर न्यू पेज जहां पर लिखा है Shram Yogi Mandhan Yojana आप उस पर क्लिक करें।

Step 5. उसके बाद यहां पर आपके सामने shram Yogi Mandhan Yojana का पूरा registration form खुल जायेगा यहां पर आप अपना जरूरी नाम लिखे जैसे Adhaar No ,Name, Mobile,E, State District, खाली स्थान में भरने के बाद दो ऑप्शन में (No) चुने यदि आपके Sharm Card का नोंबर है तो उसे डाले  उसके बाद Chek Box पर Tick करें और Submit पर दबाए।


Step 6. सबमिट में दबाने के बाद फिर न्यू पेज खुलकर आयेगा यहां पर दो प्रकार के ऑप्शन खुला है FMR,OTP,IRIS यदि आपके मोबाइल नम्बर में आधार से लिंक है तो आप OTP को चुने अन्यथा आप Fingerprint में चुने के बाद Verify Using Bio Authentication पर क्लिक करें।
उसके बाद बॉक्स पर टिक करे और oto चुने उसके बाद जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें और आपका Sharm yogi Mandhan Yojana में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा कुछ दिन में आपका Shram Yogi Mandhan Yojana का नंबर मिल जायेगा।

Shram yogi Mandhan Yojana Card Download कैसे करें?

Mandhan Yojana me Apply के बाद बहुत काई ऐसे User है जो नहीं जानते कि कैसे शर्म योगी Mandhan योजना कार्ड download कैसे करते हैं,तो आइए जानते हैं। सभी स्टेप को Follow करें।

Step 1. Shram Yogi Mandhan Yojana Card Download करने के लिए आपको Mandhan पर अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करें उसके बाद Left Side में तीन बिंदु पर क्लिक करें और नीचे आपको Reprint Card पर दबाए।


Step 2. उसके बाद अब फिर से यहां पर जब अपने apply के वक़्त पेंशन नंबर दिया था उस यहां डाले उसके बाद Proced पर क्लिक करें। उसके बाद नीचे फिर Card Reprint पर क्लिक करें।




Step 3. कार्ड Reprint पर क्लिक करते आपके payment करने के ऑप्शन आयेगा pay using cc पर क्लिक करें फिर Payment आपको सिर्फ 20 रुपया देना होगा।



निष्कर्स


अगर अपने Shram yogi Mandhan Yojana kaise registration karte hain का पूरी जानकारी मिल चुका है। यदि इस लेख से आपको कुछ सीख मिला है तो आप इस लेख को अपने दोस्तो या किसी family members को श्येर जरूर करे जिसे वो भी इस योजना का लाभ मिल सके।

यदि आपको इस पोस्ट कुछ भी कमी नजर आए हैं तो उसके बारे में आप Comment Box में जरूर लिखें जिसे हम उसका उत्तर दे सकें।

Tags-
shram yogi mandhan yojana registration
Shram Yogi Mandhan Yojana apply kaise kare
shram yogi mandhan yojana online registration in hindi
pradhanmantri shram yogi mandhan yojana online
registration
pradhan mantri shram yogi mandhan yojana online registration csc
shram yogi mandhan yojana
status
shram yogi mandhan yojana
customer care number

Previous Post Next Post