2025 में Voter Id Card कैसे बनाया जाता है? - ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाऐ।
2025 में Voter Id Card कैसे बनाया जाता है? : भारत में voters id card पाना आसान है, हालांकि इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है। आप ऑनलाइन भी voters id card के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको कुछ दस्तावेजों की होना जरूरत होगी।
भारत में Voter ID Card के लिए जरूरी दस्तावेजvoters id card पाने के लिए, आपको एक तरह के Document जरूरत होगी। जिन्हें आप स्कैन करके Upload कर सके।
Related 10 Documents
- Birth Certificate.
- 10TH pass Certificate
- Indian passport
- Pan card
- Driving Licence
- Adhaar Card
- Passport size photo
- Mobile
- Age Deceleration
- Ration Card
Voter id card ऑनलाइन अप्लाई करने की सबसे आसान तरीका:
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन को ओपन करे ओपन होने के बाद आपको करोम को ओपन करना है,और सर्च बार में आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपको यहां पर अपना एक एकाउंट बनाना पड़ेगा ।
Step 1. NVSP के ऑफिशल वेबसाइट (www.nvsp.in) पर जाएं और Apply online for registration of new voter / पर आपको click करे।
Step 3. आपके नजदीकी विधानसभा/संसदीय क्षेत्र का नाम को select करें।
Step 4. फिर सभी जरूरी पता नाम, उम्र और पता इत्यादि भरें। को भरें। इसके बाद अगर आपके परिवार के उन सदस्यों की जानकारी भरें जिसके पास पहले से voters id card बना है।
कुछ चीजों पर ** लगा है, आपको उसे जरूर भरना है,ये भरना अनिवार्य है।
इसके बाद आप जैसा ही हमने ऊपर बताया, आपको सभी जरूरी दस्तावेज अच्छे तरीके से Upload करने होंगे।
Step 5. फॉर्म भरने की place और Date जरूर डालें।
अगर आपने फॉर्म को पूरा भर लिया है तो आप अभी सबमिट कर सकते हैं।
Step 6. एक बार फिर फॉर्म भरने के बाद, सब कुछ दोबारा अच्छे जांच कर लें और फिर पेज के लास्ट में Submit पर click करे
अब voters id card बनाने में कम से कम 25 दिनों तक लग सकता है,voters id card बनाने के बाद आपको एड्रेस पर आपका voters id card भेज दिया जायेगा।
निस्कार्स
क्या आप लोग कांपता है की इस पोस्ट में क्या सीखने को मिला है इस पोस्ट आपको 2025 में Voter Id Card कैसे बनाया जाता है इसके बारे में में सीखने को मिला है ।
यदि आपको कुछ भी समझ में नहीं आया तो आप इस पोस्ट के नीचे आप एक अच्छा Comment करके पूछ सकते है और आपकी Comment का रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करूंगा।
ठीक है आज अपने सीखा 2025 में Voter Id Card कैसे बनाया जाता है इस पोस्ट को अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे।
Tags:-
voters id card
Voter ID card kaise banaye
Voter ID card kaise nikale
Voter card banaye jate hai
voters id
voter id card
voter id




