Birsa Fasal Bima Yojana Mobile Se Kaise Bhare - बिरसा फसल बीमा योजना मोबाइल से कैसे भरे ?
आज के समय में सभी किसान अपनी अपनी जमीन पर हर वर्ष , बहुत उपजाऊ लगते है वैसे में अगर हम बात करें जैसे धान,मकाई, गेहूं इत्यादि जैसे खेती करते है अगर आपका इन सभी किसी भी प्रकार से आपके धान या मकाई सब खराब हो जाता है तो उसका पैसा आपको कोई नहीं देगा उसी तरह आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि कैसे हम Fasal Bima Yojana Mobile Se Kaise - 2025 अपनी धान की बीमा करके उसका पैसे पा सकते है ।
प्रत्येक साल कही कही किसी किसान का बढ़ से किसी का पानी न होने से उसका फसल खराब हो जाता है और उसका पैसा भी उसको नहीं मिल पाता है यदि आप उस फसल का बीमा करते है तो आपको Birsa Fasal Bima की तहत उसका लाभ मिल सके ।
तो चलाए जानते है कि कैसे हम अपनी फसल का बीमा कर सकते हैं और उसको कैसे हम बीमा कर उसका लाभ मिल सकता है इसलिए आप इस पोस्ट पूरा ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।
Birsa Fasal Bima Yojana क्या है?
भारत किसानों का देश है जहां ग्रामीण आबादी का अधिकतम अनुपात कृषि पर आश्रित है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नें 13 जनवरी 2016 को एक नई योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) का अनावरण किया।
यह योजना भारत सरकार व राज्य सरकार की पहल है जिसका कार्यान्वयन सभी जिले में किया जा रहा है। अगहनी धान वई मकई की फसल का बीमा केवल एक रुपये प्रति प्लॉट (टोकन मनी) में कराया जा सकता है। बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित है। उन्होंने कहा कि ऋणी किसान संबंधित बैंक शाखा से Shilp बीमा करा सकते हैं। गैर-ऋणी किसान निकटतम प्रज्ञा केंद्र जा कर आवेदन दे सकते हैं अन्यथा आप अपने से भी इसका Entry कर सकते हैं उसके लिए आपको Crop App की जरूरत होगी।
बीमा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज?
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- जमीन की कागजात
- घोषणा पात्र
- मोबाइल नंबर (OTP)
आइए जानते है कि कैसे हम Mobile से Fasal Bima को Apply कर सकते हैं -
Step 1 सबसे पहले आप Google Play Store से Crop Insurance App को Downlaod करें और उसमें अपना Mobile Number से Login करें।
Step 2 अब Crop Insurance App की Dashboard के नीचे PMFBY Insurance लिखा रहेगा उस पर Click करे।
Step 3 अब इसमें अपना राज्य , स्कीम, सीज़न,और आप किस वर्ष को आवेदन कर रहे हैं उसे Click करे और Next पर टैप करे।
Step 4 अब अपना बैंक पासबुक को Add करे अगर आपके Mobile नंबर से कोईभी अकाउंट लिंक है तो वो आपका ऑटोमैटिक फेच कर लेगा ,नहीं तो खुद से भर लेना और Next पर क्लिक करें।
Step 5 अब यह पर Farmer की सभी जानकारी भर लेना और उसे Save & Next पर क्लिक करें।
Step 6 अब यहां अपनी Full Add को चुने और उसे Save & Next पर क्लिक करें।
Step 7 अब आप Crop Details में आप अपनी Individual चुने और जमीन की सारी जानकारी दे यह आप किस प्लॉट पर खेत है और Save &Next पर टैप करें।
Step 8 अब यहां आप Lend Area To Insure में आपके कितने जमीन है उसे आया Add करे और Next पर क्लिक करें।
Step 9 अब आपको जितने भी दस्तावेज है जैसे बैंक पासबुक,जमीन रसीद,और घोषणा पात्र में अपलोड करे और Next पर क्लिक करें,उसके बाद अब आपको यह 1 रु अपनी अकाउंट से काट दे और आपको कम पूरा हो जायेगा।
निष्कर्ष
अगर आपको जमीन Add करते समय कुछ भी परेशानी हो रही है तो आप हमें Comment करके पूछ सकते हैं जमीन में आपको Hectere में आपको Add करना नकी बीघा में अगर आप बीघा में जमीन को एड करते हैं तो आपको इस Fasal Bima Yojana Mobile Se Kaise - 2025 का लाभ भी मिल पाएगा ।
किसी भी जमीन के हैक्टर की निकलने के 20÷ 150 कीजियेगा जैसे कि अगर आपका जमीन 1 बीघा है उस 1 बीघा का 20 काटा होता है उसी को आप 150 से भाग कर लेना ।
उम्मीद है आपको यह post अच्छा लगा होगा अगर आपको कुछ भी परेशानी हो रही है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में अपनी प्रॉब्लम को जरूर लिखें।
Tag - Fasal Bima Yojana Kaise Kare
Fasal Bima Yojana Kaise bhare
Fasal Bima Yojana Kaise apply kare
Fasal Bima Yojana Kaise online kare
Fasal Bima Yojana scheme
Fasal Bima Yojana mobile se kaise bhare
Birsa Fasal Bima Yojana Jharkhand 2025








