Jharkhand Birth Certificate kaise Banaye in Hindi 2025

झारखंड जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनाते हैं -Jharkhand Birth Certificate kaise Banaye in Hindi 2025


Jharkhand Birth Certificate kaise Banaye in Hindi 2025

झारखंड में जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनाते हैं - jharkhand birth certificate
– आज के समय में व्यक्ति के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जितना जरुरी है उतना ही जरुरी जन्म प्रमाण पत्र भी है। आप जानना चाहते हैं की jharkhand birth certificate  तो आप इस लेख में जानेंगे। जन्म प्रमाण पत्र आपके सरकारी documents में लगते हैं। यदि आप किसी college या स्कूल में admissions करवाते हो तो आपको वहां भी अपना जन्म प्रमाण पत्र देना होगा। ये तो आप समझ ही गए होंगे की जन्म प्रमाण पत्र कितना जरुरी है। इसीलिए हर किसी के पास Birth Certificate होना जरुरी है। यदि आपका Birth certificate  कहीं खो गया या आपने नहीं बनाया है तो हम आपको अपने article में बताएंगे कि आप किस प्रकार आप घर में बैठे-बैठे (at home) प्रमाण पत्र बना सकते हो।






Birth Certificate ऑनलाइन कैसे बनवायें ?


सरकार ने jharkhand birth certificate बनवाना अनिवार्य कर दिया है। क्योंकि ये भी एक सरकारी दस्तावेज है जो व्यक्ति के जन्म लेने की स्थिति और क्षेत्र को दर्शाता है। यदि आपके परिवार में कोई बचे जन्म लेता है तब आप 21 दिन के बाद बच्चे का Birth Certificate बना सकते है।


ये Birth Certificate आप अपने निकट के किसी भी सरकारी hospital या कार्यालय में बना सकते हो। भारत देश अब Degital India बन चुका है। सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए offical Website लांच की है आप अगर जन्म प्रमाण पत्र बनाना चाहते हो तो आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना या अपने date of Birth Certificate बना सकते हो।



ऑनलाइन BirthCertificate बनवाने की पूरी प्रकिया हम आपको इस लेख में बताएंगे। Birth Certificate बनवाने की process जानने के लिए हमारा article पूरा अंत तक पढ़ें।


Birth Certificate बनाने के फायदे

  •  Birth Certificate benefits जब व्यक्ति birth certificate की मदद से किसी भी सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ उठा सकता है।
  • बच्चे School या Collage द्वारा छात्रवृति प्राप्त कर सकते हैं।
  • अगर आपके पास birth certificate है तो आप किसी दस्तावेज भी आसानी से बना सकते हैं।
  • यदि आप कही ज़मीन लेते है या आपके नाम पर आपकी विरासत की सम्पति होने वाली है तो आपको Ducoment के तौर पर अपना birth certificate पेस करना होगा।
  • बाल विवाह जैसे शोषण के मामलों से बचने के लिए birth certificate का उपयोग किया जा सकता है।
  • आप किसी भी सरकारी नौकरी के लिए Apply करने के लिए birth certificate देना होता है।







Birth Certificate बनाने के लिए किन Ducoments कि जरूरी है


जो उम्मीदवार जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) बनाने के लिए Apply करेंगे उन्हें कुछ आवश्यक Ducoments की आवश्यकता भी होगी। हम आपको इन Ducoments के विषय में बताने जा रहें है। birth certificate बनाने के लिए इन Ducoments की आवश्यकता होगी –


1. माता-पिता के आधार कार्ड

2. बच्चे का जन्म के प्रमाण जो Hospital के द्वारा दिया गया हो

3. निवास प्रमाण पत्र

4. 10th का certificate अगर बच्चे ने 10TH पास की है तो

5. अगर बच्चे के जन्म के 1 साल बाद birth certificate बना रहे हो तो।


ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया –Offline jharkhand birth certificate kaise banaye


वे आवेदक जो अपने बच्चे(children) या अपना Birth Certificate बनवाने के लिए offline apply करना चाहते है वे हमारे द्वारा बतायी गई offline प्रक्रिया को अपना सकते है।


उम्मीदवार को सबसे पहले अपने नगर निगम या नगर पालिका में जाकर From प्राप्त कर सकते है।

registration form भरने के बाद उम्मीदवार सभी Ducoments के साथ आपने जिस भी कार्यालय से जिस From को लिया है उसी कार्यालय में जमा करा दें।


उसके बाद Register में जन्म के सभी रिकॉर्ड

1. जन्म तिथि दर्ज करे

2. जन्म स्थान दर्ज करे

3. माता-पिता का नाम दर्ज करें

4. अस्पताल का नाम इत्यादि रिकॉर्ड का Verification किया जायेगा।

5. सभी Record Verify हो
जाने पर Birth Certificate बन जायेगा।

अब आपको 15 से 20 दिनों के बाद उम्मीदवार के द्वारा Registard पते पर Birth Certificate भेज दिया जायेगा या आवेदक कार्यालय में जाकर खुद Birth Certificate प्राप्त कर सकते है।


jharkhand birth certificate बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपकी किसि भी browser में जाए और इस लिंक https://jharsewa.jharkhand.gov.in/ पर Click करें


जैसे ही आप इस offical Website के Hompage को ओपन करेंगे तो आपके सामने 3 ऑप्शन देखेगा जिसे की

झारखंड जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनाते हैं -Jharkhand Birth Certificate kaise banate hi in Hindi 2021


1. Forget password

2. Login

3. Register yourself

Jharsewa password reset कैसे करें


1. Forget password - अगर आप forget password करना चाहते हैं है तो या अपने password को पहले इंटर किया था अब वह भूल गए हैं तो आपको घबराने की कोई बात नहीं पासवर्ड भूलने के बाद फिर और forget password पर क्लिक करें और पासवर्ड क्लिक करने के बाद अब आपको यहां के झार सेवा के लॉगइन आईडी को डालें और कैप्चा को इंटर करें और बटन पर क्लिक करें


जैसे ही सबमिट बटन क्लिक करते हैं मैं आपके सामने एक नया मैसेज देखेगा इसमें लिखा रहेगा आपकी ईमेल आईडी पर पासवर्ड रिसेट करने की लिंक सेंड किया है यह सिर्फ 24 घंटे तक वैध है अब आप इसे दबाने के बाद अपने न्यू पासवर्ड को यहां डालें।

Jharsewa में लॉगइन कैसे करें


झारखंड जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनाते हैं -Jharkhand Birth Certificate kaise banate hi in Hindi 2021

2. Login
- लॉगइन अगर आपके पहले से अकाउंट है तो अपने यहां लॉगिन पर क्लिक करें अब यहां जाना जरूरी डिटेल यूजरनेम पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।


Jharsewa में रजिस्टर कैसे करें


3. Register yourself
- अब आपको यहां Register yourself इसमें आप अपने झारसेवा को रजिस्टर कर सकते हैं रजिस्टर करने के लिए आपको Register yourself पर क्लिक करें
झारखंड जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनाते हैं -Jharkhand Birth Certificate kaise banate hi in Hindi 2021


अन्ना के सामने Register करने के तुरंत मिल जाएगा इसमें आप अपने जरूरी जानकारी को दर्ज करें जैसे कि

1. Full Name

2. Email ID

3. mobile Number

4. Password
- मैं आपको कुछ इस प्रकार से डालें password@5

5. State इसमें अपने राज्य को सेट करें जिस भी राज्य के मैं आपको सारी जानकारी दर्ज करने के बाद अब Captcha को फील करें और सफेद बटन पर क्लिक करें।

झारखंड जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनाते हैं -Jharkhand Birth Certificate kaise banate hi in Hindi 2021

जैसे ही submit बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पॉपअप दिखेगा जिसमें लिखा रहेगा वेरिफिकेशन।


jharsewa verification कैसे करें।


झारखंड जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनाते हैं -Jharkhand Birth Certificate kaise banate hi in Hindi 2021

Verification करने के लिए अपने रजिस्टर movie/ Email ID को डाले थे उस पर otp सेंड किया गया है वेरीफाई के लिए ok पर क्लिक करें।


अब आप जिस Email ID के otp को यहां डालेंगे उसके बाद mobile number अगर आपके पास और otp नहीं आया है तो आप Resend पर क्लिक करें जैसे ही सारे OTP को आप डालते हैं इसके बाद अब  vilidate पर क्लिक करें।

झारखंड जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनाते हैं -Jharkhand Birth Certificate kaise banate hi in Hindi 2021


अब आपके सामने फिर से एक नया पॉपअप दिखेगा इसमें लिखा रहेगा Email verification successful अब आप Login पर क्लिक करें

Note - अगर आप किसी एक मोबाइल ईमेल आईडी के OTP को यहां डालते हैं तो आपके घर पे successful हो ही जाएगा।


Birth Certificate ऑनलाइन कैसे बनाएं जाते हैं।


jharkhand birth certificate बनाने के लिए आपको login के ऑप्शन पर क्लिक करें जैसे ही आप लोग इन करेंगे आपके सामने jharsewa के वेबसाइट को homepage खुलेगा। झारसेवा के होम पेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेगा जैसे कि

झारखंड जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनाते हैं -Jharkhand Birth Certificate kaise banate hi in Hindi 2021


  1. Manage profile -इसमें अपने आईडी को एडिट कर सकता है

  2. Apply for ll service
     - इस पर आपको सारे सर्विस का लिस्ट मिल जाएगा जिसे चाहे आप उसे यूज कर सकते हैं।

  3. View status of application -
    इसमें आप अपने स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  4. Messages alert - इस पर आप झारसेवा के ऑफिशल वेबसाइट पर मैसेज कर सकते हैं।

  5. Report show -
    इसमें अपने जितने service अप्लाई किए हैं उसके रिपोर्ट यहां दिखेगा।
    झारखंड जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनाते हैं -Jharkhand Birth Certificate kaise banate hi in Hindi 2021


Step1.  jharkhand birth certificate बनाने के लिए अब view all service ऑप्शन को सिलेक्ट करें।


Step 2. आपको यह सारी सर्विस मिलेगा जिसे आप यूज कर सकते हैं Birth Certificate बनाने के लिए आपको birth Certificate को सर्च करें और उस पर क्लिक करें


Step 3. जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने birth certificate बनाने के पूरे फॉर्म खुलेगा अब आपको यहां जरूरी जानकारी को दर्ज करें । जरूरी जानकारी दर्ज करने के लिए मैंने ऊपर दिए गए document के हिसाब से यहां दर्ज करें।


Step 4. जरूरी जानकारी भरने के बाद आपने आईडी कार्ड या अन्य Ducoments को upload करें उसके बाद submit बटन पर क्लिक करें।


Step 5. अब फिर से आपके सामने Birth Certificate बनाने के लिए एक स्लिप बनकर तैयार हो जाएगा आप चाहे तो इसे प्रिंट और अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इसे Computer कर सकते हैं। या आप की स्थिति की जानकारी के लिए उपयोग कर सकते हैं।


birth certificate status कैसे चेक करते हैं

झारखंड जन्म प्रमाणपत्र कैसे बनाते हैं -Jharkhand Birth Certificate kaise banate hi in Hindi 2021

jharkhand birth certificate
 के स्टेटस चेक करने के लिए अब यहां पर व्यू ऑफ एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन के बाद फिर से Drp Down का ऑप्शन आएगा अब आपको यहां Track Application Stutas पर क्लिक करें, जैसे ही आप यहां application status के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो यहां अब कुछ जरूरी जानकारी भरना होगा अब आपको यहां अपने एप्लीकेशन के Refrancd id नंबर और Date को डालें और उसके बाद Get Data पर क्लिक करें अब आपके सामने अपने application की स्थिति यहां देख सकते हैं


नोट- आवेदक को बता दें की हर state की Birth Certificate बनाने की अलग-अलग Website होती है। आवेदक अपने state की website से Birth Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं।


Conclusion


अगर आपको हमारे यह पोस्ट jharkhand birth certificate बनाने का process अच्छा लगा है तो Commant करके जरूर बताएं साथ ही इस पोस्ट से आपको क्या सेठ मिला है तो उसका Commant आप कर सकते हैं Birth Certificate बनाने में अगर आपको कोई भी दिक्कत है आती है तो आप मुझसे Commant कर सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा।

Tags - jharkhand birth certificate
birth certificate jharkhand
download birth certificate online jharkhand
birth certificate online jharkhand
birth certificate download jharkhand
jharkhand birth certificate download
jharkhand birth certificate form download
birth certificate ranchi
jharkhand birth certificate form download pdf
jharkhand birth certificate image
Jharkhand Birth Certificate kaise Banaye in Hindi 2025

1 Comments

Previous Post Next Post