अगर आप नहीं जानते E Shram Card Online Apply और E-Shram card क्या है। यदि आप घर बैठे सीखना चाहते e shram card kaise banaye mobile se अपना मोबाइल से E-Shram card के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के आपको इस वाले लेख को पूरा अंत तक पढ़े ,जिसे आपको सभी स्टेप को पूरा Follow करें।
E-Shram Card क्या है?
ये स्कीम हमरे (इंडियन सरकार ) ने कमजोर और गरीब मजदूर परिवारों के लिए लंच किया है, पहले तो ये (E Shramik ) ने से प्रचलित था , अब इसका नाम बदलकर (E-Shram Card) रखा गया है।
इस योजना का मेन मकसद गरीब मजदूर परिवारों को हर महीने 1000 रुपया से 2 लाख रुपया तक Accidental Insurance आर्थिक मदद देता है। इस योजना में देश के 40 करोड़ परिवार ने इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन किया है। इस योजना जब काई व्यक्ति की मौत हो जाती है तो सरकार उनके परिवारों को 2 लाख अनुदान राशि दिया जायेगा।
E-Shram Card बनाने के फायदा?
e-shram portal के तहत सरकार Registered लाभार्थियों को Prime Minister Shram Yogi Maandhan Yojana और Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY), Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) जैसी योजनाओं का लाभ पाने के लिए भी पात्र होंगे. इन योजनाओं के तहत आप बीमा कराने पर श्रमिक को पूरे 2 लाख रुपये का बीमा पैकेज मिलेगा।
E-Shram Card registration के जरूरी दस्तावेज?
इस योजना में जो भी Labor Registration करवाना चाहते है उनके लिए मुख्य Document इस प्रकार देना होगा। जो इस प्रकार है;
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट With IIFSC Code
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड पासपोर्ट फोटो
- मोबाइल नंबर
E-Shram Card Registration के कुछ विशेषताएं?
इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको दिए जाने वाले विशेष बात बताने वाले हैं, जो इस प्रकार है:
- इस Portal को केंद्रीय रोजगार मंत्री Bhupendra Yadav द्वारा लांच किया गया है।
- e-Shram Portal के माध्यम से आप 40 करोड़ श्रमिकों का online data तैयार किया गया है।
- इस Data Aadhar Card से Link किया जायेंगा।
- इस स्कीम के माध्यम से सभी मजदूरों, रेहड़ी, और घरेलू काम को एक साथ ही इस Portal में जोड़ा जायेंगा।
- Portal पर labaur का Name, Address, Educational ,Qualification, जिस कार्य में सहयोग है उसकी जानकारी, और परिवार से संबधित सभी जानकारिया इस Portal पर उपलब्ध होंगी।
- इस Portal के द्वारा Labor को 10 अंको वाला I-card मिलेंगा जिसके माध्यम से Labor कई योजनाओं का लाभ मिल सकेंगे।
- E Shram Card बनने के बाद आप कई योजनाओं का लाभ एक साथ प्राप्त कर सकेंगे जिसमें Prime Minister's Shram Maandhan Yojana, Social Security Scheme, Prime Minister Jeevan Jyoti बीमा योजना आदि शामिल किया है।
- Pradhan Mantri Shram Maandhan Yojana के अंतर्गत Labor को इस Portal पर Registration कराने पर सरकार 3000 रूपये प्रतिमाह प्रदान करेगी।
इस योजना का लाभ पाने के लिए कुछ इस प्रकार Labaur आवेदन कर सकते हैं। जो इस प्रकार है;
- बढ़ई
- दाई
- रिक्शा चालक
- चमड़े का मज़दूर
- श्रम
- अखबार
- घरेलू श्रमिक
- फल और सब्जी विक्रेता
- मनरेगा मजदूर
- सीएससी केंद्र निदेशक
- खेत मे काम करने वाले
- आशा वर्कर बिल्डिंग
- निर्माण कार्य आदि।
E-Shram Card registration कैसे करें?
यदि आप E-Shram Card registration में घर बैठे ही आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए सभी स्टेप को Follow करें।
E-Shram Card registration को बनाने के लिए दो प्रकार से बना पाएंगे Self और CSC आज हम Self Enrolment से बताने वाले हैं।
स्टेप 1. E-Shram Card registration को बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी Browser में जाए और Search करें E-Shram Card registration उसके बाद Official Website को opan करें।
स्टेप 2. अब यहां आपके सामने E-Shram Portal आयेगा यहां पर आपको पहला वाला Option चुनना है self enrollment पर क्लिक करें।
स्टेप 3. यहां पर अभी अपना मोबाइल नंबर डाले जिसे आधार कार्ड नंबर लिंक है,और Captcha Type करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।
स्टेप 4. उसके बाद जिस मोबइल नंबर से आपका आधार कार्ड लिंक उस मोबाईल नम्बर में एक OTP आयेगा ओटीपी डाले और Submit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब यहां पर आपके सामने E-shram Card registration के Full From खुल जायेगा, अब यहां पर अपना जरूरी डिटेल्स भरे नाम,आधार,बैंक, मोबाईल इत्यादि ,जब आप सारी जानकारी भर देंगे उसके बाद Submit पर क्लिक करें।
E Shram Card Online Status Check?
यदि अपने e shram card kaise banaye mobile se पूरा सीखा अब हम आपको जो Shramik Card बनाया आवेदन किया है। अब उसका स्टेटस के बारे में जानेंगे।
स्टेटस की जानकारी के लिए आपको E-Shram Portal पर अपना मोबाइल नम्बर से लॉगइन करे, लॉगइन करने के वहीं procces होगा जब Apply के समय किया था, अब आपके सामने आपके स्टेटस की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध है। और यदि अपने CsC से आवेदन करवाया है तो आपको Csc सेंटर जाकर अपना स्थिति जांच करवा सकते हैं।
E Shram Card Download कैसे करें?
वैसे तो अपने सभी स्टेप को फॉलो क्या शायद बहुत कोइ नहीं जानते हैं कि कैसे आप E Shramn Card Download कर सकते हैं।
किसी का भी E Shramn Card Download करने के लिए आपको E-Shram Portal में लॉगइन करें और अपना मोबाइल,आधार,और कैप्तचा डाले और Submit करें । अब यहां दो प्रकार के ऑप्शन Update और Download पर क्लिक करें।
E - Shram Card हेल्पलाइन नंबर?
इस तरह के लेख के माध्यम से आप इस स्कीम के बारें में पूरी जानकारी दी है, अगर आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे है तो आप e-shram portal helpline number या E-mail के द्वारा अपनी समस्या का Solution निकाल सकते है। जो इस प्रकार है:
- हेल्पलाईन नंबर- 14434
- Address- Ministry of Labour & Employment, Govt. of India, Jaisalmer House, Mansingh Road, New Delhi-110011, India
- Phone number: 011-23389928
- Email ID: eshram-care@gov.in
निष्कर्ष
आज अपने क्या सीखा E - Shram Card Online Apply और E - Shram Card क्या है,हमे बताते बहुत खुशी हो रही है शायद मैंने इस लेख आपको सिखाया होगा, यदि इस post कुछ भी समस्या हो रहे हैं तो आप इस लेख के नीचे Comment Box में अपना समस्या लिखे जिसे उसका समाधान आपको दे सकें, और हो सकें तो आप इस लेख को अपने दोस्तो और Social Media में शेयर करें , जिसे आपके दोस्तो को इस लेख माध्यम से help हो सके।
Tags
E Shram Card Online Apply
E Shram Card Registration
E Shram gov in
E Shramn Card Download
E-Shram Portal
e shram card kaise banaye mobile se
e shram card kaise banaye online
e shram card kaise banaye hindi
e shram card kaise banaye mobile se in hindi
e shram card self registration online
e shram card kaise banaye jate hain





