iPhone 14 Pro में एक शानदार फीचर और offer जारी किया जा रहा है.

 Realme Smartphone New Feature: Realme ने भारत में एक शानदार फोन तैयार कर ली है और अब इस कंपनी एक नई प्लानिंग करने के लिए तैयार है. आपको बताये कि हाल ही में Apple ने एक अपनी iphone 14 pro max 2022 series को market में शानदार फीचर दिया है और इसके अलावा iPhone 14 Pro में एक शानदार फीचर offer किया जा रहा है.


 ये फीचर है dynamic island. ये फीचर काफी unique है और ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है. इसका फीचर की वजह से मार्केट में iPhone 14 Pro की बहुत चर्चा भी काफी तेज हो रहे है. अब जानकारी सामने आ रही है कि Chinese smartphone brand Realme ने अपने users से इस तरह के फीचर को लागू करने के लिए सुझाव मांगा है. इसका मतलब ये है कि आने वाले समय में ये फीचर iPhone के साथ realme smartphone में भी देखने को मिल सकता है. 

आपको बता दें कि यह कंपनी ने Realme Island - Creators Challenge नाम की एक प्रतियोगिता को भी शुरू की है. इस जानकारी के अनुसार Realme ने एक अपने कम्यूनिटी फोरम पर इस प्रतियोगिता को जारी किया गया है. इसमें users से dynamic island फीचर ऑफर करने के लिए सुझाव मांगे जा रहे हैं. यदि इसका सुझाव कंपनी को पसंद आते हैं तो भविष्य में ये फीचर iPhone के साथ ही Realme Smartphones में भी देखने को मिल सकता है. 


अगर आपको dynamic island फीचर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो हम इसे सरल भाषा में आपको समझाने जा रहे हैं. दरअसल हर इस  स्मार्टफोन के फ्रंट में एक सेल्फी कैमरा दिया जाता गया है. कुछ स्मार्टफोन्स में ऐसे सेल्फी कैमरा की जगह पर एक कटआउट दिखाई है. इसी कटआउट को कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट की मदद से dynamic island में बदल देती है. इसके बाद ये cut out यूजर्स को स्मार्टफोन में आने वाले Notifications को दिखाने का काम करने लगता है.


 इतना ही नहीं अगर आप multi tasking भी कर रहे होते हैं तो उसकी जानकारी इस dynamic island में देखने को मिल जाती है. कुल मिलाकर ये फीचर बेहद ही unique है और लाखों के iPhone 14 Pro में एक शानदार फीचर और offer जारी किया जा रहा है. का फीचर अगर realme के smart fone में आ जाता है तो यूजर्स को कम खर्च में बेहतरीन एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा.

Tags 

iphone 14 pro max 2022,iphone 14 pro max release date,14 pro max,apple iphone 14 pro,apple iphone 14 pro max release date,iphone 14 pro,apple iphone 14 pro max,ip 14 pro max,iphone 14 pro max,iphone 14



Previous Post Next Post