14th installment of PM Kisan Yojana आपको मिलेगी या नहीं, इस तरीके से जानिए?

14th installment of PM Kisan Yojana आपको मिलेगी या नहीं, इस तरीके से जानिए



Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत जल्द ही 14वी क़िस्त की राशि जारी होने वाली है और आप इसके लिए पात्र है या नहीं . आपके खाते में पैसा जमा होगा या नहीं इसकी जानकारी आप निचे दी गई प्रक्रिया से चेक कर सकते है


pm Kisan yojana 14th installment

पीएम किसान योजना के  तहत हर साल किसानो को सरकार की  तरफ से छह हजार रु की आर्थिक मदद के रूप में राशि उनके खाते में जमा की जाती है जो की तीन चरणों में सालाना दो दो हजार की किस्तों के रूप में होती है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश की सुप्रसिद्ध योजनाओ में से एक है 


अब तक इस योजना के तहत सरकार की तरफ से देश के करोड़ो किसानो के खाते में 13 क़िस्त की राशि जमा हो चुकी है और अब  14वीं किश्त की राशि जारी होने वाली है जो इस महीने कभी भी हो सकती है सरकार की तरफ से अब तक इसके सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दी गई है


आप 14वीं किश्त की राशि के पात्र है या नहीं

जिन लोगो को ये चेक करना है की उनके खाते में पहले किस्तों की राशि आ चुकी है और इस बार 14th installment की राशि आएगी या नही तो इसके लिए आप आसान तरीके से चेक कर सकते है.


 इसमें आपको पीएम किसान योजना Website पर स्टेटस चेक करना होता है जिसमे कुछ जरुरी कार्य होते है यदि वो आपके पूर्ण है तो आपको क़िस्त की राशि जरूर जारी होगी आप इस योजना के पात्र होते है आईये जानते है कैसे चेक करे PM Kisan Yojana का स्टेटस


😍पीएम किसान योजना स्टेटस



स्टेप 1  -: यदि आपने PM Kisan Yojana के लिए आवेदन किया है तो आपको इस वेबसाइट pmkisan.gov.in पर  जाना है


स्टेप 2 -: इस वेबसाइट पर आपको Farmers Corner का विकल्प मिलेगा


स्टेप 3  -: इसमें आपको beneficiary status का विकल्प मिलेगा इस पर आपको जाना है


स्टेप 4 -: यहाँ पर आपको आधार नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलता है इसमें आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है


स्टेप 5 -: अब आपको निचे captcha मिलता है इसमें कोड है वो आपको Captcha code के सेक्शन में दर्ज करना है


स्टेप 6 -: अब आपको निचे गेट OTP का ऑप्शन मिलता है इस पर Click करना है


स्टेप 7 -: एक OPT आपके registered फ़ोन नंबर पर जायेगा .उसको यहाँ पर दर्ज करके वेरीफाई करना होगा


स्टेप 8 -: code verify करने के बाद आपको निचे submit का button मिलता है इस पर Click करना है जैसे ही आप यहाँ पर submit करते है आपके सामने आपके पीएम किसान योजना खाते की जानकारी आ जाती है


यहाँ पर आपको देखना है की KYC , पात्रता और भू सत्यापन के विकल्प के सामने यस लिखा है या नहीं . यदि यस लिखा है तो आप इस योजना में पात्र है आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है 


आपकी खाते में राशि जारी होगी और यदि NO लिखा है तो आपको KYC करवानी होगी और भू सत्यापन को पूर्ण करना होगा तब आपको इस योजना के तहत लाभ मिलेगा सरकार की तरफ से ये कार्य अनिवार्य किये गए है जिन लोगो का ये कार्य पूर्ण नही है उनकी क़िस्त की रही लटक सकती है 

Previous Post Next Post