vaccine certificate download - हमरे देश में जब कॉविड का कहर आया था ऐसे में Covid वैक्सीन का लगाना भी बहुत महत्वपूर्ण हो गया है अगर अपने अभी तक Covid वैक्सीन को Download नही किया है तो इसके चलते आपके कई काम रुक गई होंगे .
यदि अपने वैक्सीन लेते वक्त आधार कार्ड नही दिया है तो आप vaccine certificate download नही कर पाएंगे. इसलिए मैंने इन्ही Topic के ऊपर यह पोस्ट लिखने का मकसद बनाया है। इसलिए आज में आपको cowin certificate download kaise karen इसकी पूरी Step By Step जानकारी बताने वाले हैं इसलिए आप उन स्टेप को जरूर फॉलो करें।
vaccine certificate download करने का फायदा
साल 2019 में जब कोरोना आया तब से हमारे देश के लोगो के मन बहुत बड़ा सवाल है आखिर vaccine certificate download करने के क्या फायदा है.
अगर आप टीका लगाया है तो उनको तो जरूर पता होगा जिनको नही बताना चाहता हूं इस कार्ड में किसी भी सरकारी काम और अन्य काम में इस vaccine certificate को इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप इस कार्ड को इस्तेमाल नही करते हैं तो आपका कई काम रुक सकता है।
original vaccine certificate download कब मिलता है?
जब आप पहले Dose और दूसरे Dose को पूरा करेंगे तभी आपको असली टीकाकरण का सर्टिफिकेट मिलता है ,अगर आपने इस Certificate को Adhaar Card और मोबाइल + Covid19 में लिंक नहीं किया हैं तो आप आधार कार्ड cowin certificate download नहीं कर पाएंगे. जब आप 1,2 डोज को पूरा कर लेते है उसके बाद 9 महिना बाद में Booster डोज दिया जाता है. आप इसे पहले भी cowin certificate download कर सकते हैं।
कोविड टीकाकरण कितना प्रकार के होते हैं?
कोविड टीकाकरण दो प्रकार के होते हैं जिनकी जानकारी आपको नीचे दिए गए हैं।
- covaxin - यह वैक्सीन उन्हीं लोगों के लिए जिनका उम्र 15-25 का यह वैक्सीन उसी को लगाया जाता है।
- covasild - यह वैक्सीन उन्हीं लोगों के लिए जिनका उम्र 25-60 का यह वैक्सीन उसी को लगाया जाता है।
आप चाहे तो cowin certificate download करके उसमे अपना Details देख सकते हैं।
cowin certificate में क्या लिखा रहता है?
cowin certificate के इस सर्टिफिकेट में आपको नाम और लिंग और अपने पहला डोज यानी कि पहला टीकाकरण कब लिया था टीकाकरण कर्ता, का नाम टीकाकरण का जगह, और आप कितने Dose लिए हैं और कौन सा Vaccine लिए हैं, यह सभी इस कोविड टीकाकरण शिविर में लिखा रहता है।
आधार कार्ड से cowin vaccine certificate download कैसे करें
vaccine certificate को डाउनलोड करने के लिए आप सरकारी एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं कोविड कार्ड डाउनलोड करने के सरकारी बनाए गए हैं। covaxin certificate download करने के लिए सरकारी कर एक एप्लीकेशन का नाम इस प्रकार से है , aarogya setu vaccine certificate में आप cowin certificate,Abha,इत्यादि इस ऐप में स्टोर करके रख सकते हैं।
aarogya setu vaccine certificate Download करने का तरीका:-
Step 1. सबसे पहले google play store में जाएं और Arogya Setu सर्च करें और Applications को download करने के बाद उसे इंस्टॉल करें।
Step 2. एप्लीकेशन खोलने के बाद i agree पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर और मोबाइल नंबर में जो ओटीपी आया है उस ओटीपी नंबर को इंटर करें और फिर submit बटन पर क्लिक करें।
अब जो भी मोबाइल नंबर आपने टीकाकरण लगाने के वक्त दिया था उसी मोबाइल नंबर से ही आप एप्लीकेशन में लॉगिन करें
Step 3. उसके बाद उस Applications पर Your status का ऑप्शन पर क्लिक करें अब आप अपने कॉमेंट cowin certificate का स्टेटस देख सकते हैं. और साथ ही उसे स्टेटस पूरा हो चुका है तो आप उस cowin certificate download कर सकते हैं डाउनलोड करने के लिए आपको डाउनलोड पर क्लिक करें।
आज आपने क्या सीखा
मैंने आपको बताया कि Aadhar Card se cowin certificate download kaise karen शायद आपको इसकी पूरी जानकारी मिल चुका है . अगर आपको इस पोस्ट से related या अन्य पोस्ट से रिलेटेड कुछ भी सवाल आपके मन में है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं उसका रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करूंगा।
अगर आपको आधार कार्ड से कोविड सैटिफिकेट डाउनलोड कैसे करें या पोस्ट अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं और जितने भी vaccine certificate download नहीं किए हैं उन्हीं लोगों के पास इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि उनको भी इस प्रॉब्लम से समाधान मिल सके।


