Mobile से Pvc Aadhar Card Order Online Apply कैसे करते हैं आइए जानते हैं PVC Aadhar Card Order करने का पूरा प्रोसेस:-
हेलो दोस्तो और जितने भी हमारे देश के आधार कार्ड यूजर आज इस ब्लॉग में हम Mobile से Pvc Aadhar Card Order Online Apply कैसे करते हैं वह जानेंगे बहुत बार क्या होता है जब आपका Aadhar Card खो जाता है या पानी में जाने की वजह से आपका आधार कार्ड खराब हो जाता । ऐसे में आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि मैं आपको एक ऐसा आधार कार्ड मगायेंगे जो पानी में भी कुछ नहीं होगा . आइए जानते हैं PVC Aadhar Card Order करने का सही तरीका उसके लिए सभी स्टेप को Follow करें।PVC Aadhar Card के लिए क्या चाहिए?
इस PVC Aadhar Card को Order करने के लिए आपको online 50/- Payment करना होता है, तभी आप Online PVC Aadhar Card Order कर सकते हैं.और आपका एक मोबाइल&नंबर होना चाहिए, उसके अलावा अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नही है फिर भी आप Order कर सकते हैं।
Moblile से PVC Aadhar card Online Order कैसे करते हैं?
1. सबसे पहले UIDAI का Official Website खोलें और Get Aadhar टैब के नीचे Order Aadhar PvC Card पर क्लिक करें.
2. उसमे क्लिक करने के बाद यहां पर आपको बहुत सारे Options है फिर Order Aadhar PvC Card के ऊपर क्लिक करें.
3. अब अपना 12Digit Aadhar Number/Enrollment Number डालें अगर आपके मोबाइल नंबर में आधार से लिंक नही है तो My mobile is not registered को टिक करे और अपना New Mobile Number को डाले फिर Send OTP पर क्लिक करें.
4. OTP को इंटर करने के बाद Trems and Conditions पर क्लिक करें और Submit बटन पर क्लिक करें.
5. अब आप SRN no के लिए 50/- Payment करना है उसके लिए नीचे टिक करें और Make Payment पर क्लिक करें फिर आपका काम ख़तम नहीं हुआ है Payment के बाद आपको एक SRN no दिया जाता है उसे आप Notepad पर Save करके रखे.
अभी आपके Order successful हो गया है अब इस PVC Aadhar card को Print होने में 7 दिन लग सकता है।
Mobile से Pvc Aadhar Card Order Online Apply कैसे करते हैं- FAQ
Q. PVC Aadhar Card में कितना Payment देना होगा?
प्लास्टिक के आधार कार्ड को मगाने के लिए अपको 50 रुपया Payment देना होगा.
Q. PVC Aadhar card Status Check कैसे करें?
उसके लिए Uidai में जाए और (Get Aadhar) टैब देखे और PVC Aadhar Card Status पर क्लिक करें अपना SRN Number डालें फिर Submit बटन पर क्लिक करें और अपना स्थिति देखे.
Q. PVC Aadhar card delivery time कब होता है?
जब भी आप किसी Aadhar Card को Online Order / Online Update करने के आपका Aadhar Card को पोस्टमैन आपके पत्ता पर Delivery कर देता है Delivery का समय कम से कम 15 दिन लग सकता है.
आज आपने क्या सीखा
दोस्तो मैंने आपको बताया Mobile से Pvc Aadhar Card Order Online Apply कैसे करते हैं उम्मीद है अपने जितने भी स्टेप हमने आपको बताया उसे Follow करके आधार कार्ड अपडेट करना सीख गई होंगे. अगर अपको इस पोस्ट से रिलेटेड और Blogging, Technology इत्यादि से जुड़ी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप Comment में जरूर बताए।
अगर अपको यह पोस्ट अच्छा लगा हैं तो कमेंट के माध्यम से बताए की हमरे यह पोस्ट आपको कैसे लगा है. और यह पोस्ट अपने दोस्त या अपना रिश्तेदार को जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस पोस्ट के माध्यम से अपना PVC Aadhar Card Order कर सकें ।
इसे भी पढ़ें
PVC Adhaar Card Status Track kaise
Pan Card में Aadhar Card लिंक कैसे करें
YouTube Me Bank Account Link Kare
Raleted Tags -
pvc aadhar card online order
aadhar card pvc order status
pvc aadhar card order online apply




