दोस्तो आज हम आपको Blog me ads Kaise lagaye इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है,क्या आपका Blogger Blog Website है, और आपके blogger में Google AdSense का Approvel मिला है. और आप नहीं जानते हैं blog par ads kasie lagate है,तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि आप सही पोस्ट पर क्लिक किए है,यदि आप Ads से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने blog में सही से Ads को Placement करना जरूरी होता है. तभी आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।
बहुत सारे ऐसे Blogger है जो नहीं जानते हैं Blog me ads Kaise lagate है, अगर आप अपने Blog में ads को अच्छे से Placement करते हैं तो अपने Google AdSense Earnings Down हो सकता है, इसलिए आप इस पोस्ट को पूरे ध्यान से पढ़े जिसे आपको बाद में Ads placement में समस्या ना हो. इसलिए मेरा मानना है आप इस लेख में जितने भी स्टेप आपको नीचे बताएं है उन सभी Step को Follow करें,और अपना Blog me ads lagaye.
Blog me ads Kaise lagaye?
उसके लिए आपको Google AdSense से Code Create करना होगा तभी आप अपने Blog me ads लगा पएंगे,और उसके लिए सभी स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप 1. सबसे पहले Google AdSense को लॉगइन करें. और उसके बाद Left Side में तीन बिंदु है उसी पर क्लिक करें . फिर आपको Ads + Overview पर क्लिक करें। यह Ads आपके ब्लॉग में ऑटोमेटिक दिखेगा।
स्टेप 2. जैसे कि आप देख रहे हैं मेरा Blog की Auto Ads on है आपको भी उसी तरह करना है, उसके लिए आप पेंसिल आइकन पर क्लिक करें, और यह डिफॉल्ट ही रहने देना , यहां पर Ads का नाम डाले और Get Code पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब आप उसी Auto Ads के Code को Copy करे उसके बाद Blogger के Deshboard जाए और Edit HTML पर क्लिक करें उसके बाद जो Code अपने वहा से Copy है आप उस Code <head> के नीचे उस कोड को Paste करें . और अपना Theam Save करें. आप Screenshot देख सकते हैं।आप उस का स्क्रीनशॉट भी देख सकते हैं।
1. Blog me Display Ads Kaise lagaye?
स्टेप 3. Blog में Auto Ads लगाने के लिए आपको सबसे पहले Google AdSense को Login करे उसके बाद तीन बिंदु पर क्लिक. और Ads+Overview पर फिर से click करें by ads unit पर दबाए यहां पर Ads के चार कैटगरी है .
फिलहाल Display Ads हम लगाएंगे. उसके लिए आप Display Ads पर क्लिक करें और यहां पर अपना Ads नाम डाले और Save get Code पर क्लिक करें।आप उस का स्क्रीनशॉट भी देख सकते हैं।
स्टेप 5. In- Feed Ads को लगाने के आपको फिर से वही Procces Follow करें जो अपने Auto Ads इस्तेमाल किए थे , अब In feed ads पर क्लिक करें और अपना मन पसंद Ads चुने फिर नाम डाले और Save Get Code पर क्लिक करें।आप उस का स्क्रीनशॉट भी देख सकते हैं।
स्टेप 6. Get Code पर क्लिक करने के बाद उस कोड को Copy और अपना Blogger के Deshboard जाए और Layout पर क्लिक करें उसके बाद Sidebar चुने और Add HTML JavaScript पर क्लिक करें और Cantant में उस code को Paste करें और Save करें।आप उस का स्क्रीनशॉट भी देख सकते हैं।
3. Blog me Article ads Kaise lagaye ?
स्टेप 7. इस ads को लगाने के लिए आपको ad unit पर क्लिक और Article ad पर दबाए फिर अपना ads डाले और Save और Get Code पर क्लिक करें,और उस code को कॉपी करें।
स्टेप 8 . उस कोड को Copy और अपना Blogger के Deshboard जाए और Layout पर क्लिक करें उसके बाद Left Sidebar चुने और Add HTML JavaScript पर क्लिक करें और Cantant में उस Ads code को Paste करें और Save करें।आप उस का स्क्रीनशॉट भी देख सकते हैं।
स्टेप 9. यह Ads आपके ब्लॉग में नीचे Show होते हैं Ads को लगाने के लिए आप Site+ Overview पर क्लिक करें और Multiplex Ads चुने उसमे अपना ads का नाम डाले और Create पर क्लिक करें और उस Code को Copy करें।
स्टेप 10. जो Ads code अपने वहा से Copy किया है आप उस कोड को अपना ब्लॉग के Deshboard जाए और Edit HTML करें उसके उस कोड को < body> </body> के बीच में उस कोड को Paste करें. और अपना Theam Save करें। आप उस का स्क्रीनशॉट भी देख सकते हैं।
Homepage Me Ads Kaise Lagaye ?
स्टेप 1. यदि आप Hompage में Ads को लगाना चाहते हैं तो आपको मेरे द्वारा बताए गए स्टेप जरूर Follow करें. Homepage का मतलब यदि अपने अपना Blogger Website में 6 पोस्ट देेेखाते के आधार उस हर एक पोस्ट के नीचे यदि आप Ads लगाते हैं Blog से जायदा Earning Increase हो जाता है।
स्टेप 2. अगर आप Homepage में Ads Placement करने के लिए आपको AdSense In Article Ads के Code को Copy करें ।
स्टेप 3. जब आप In Article Ads के Code को कॉपी कर लेते है उसके आप अपने Blogger थीम में जाए और Edit HTML पर क्लिक करें और जो कोड मैंने नीचे दिए है उस Code को Search करें।
(inlineads)
स्टेप 3. जब आप उस Code Search कर लेते है उसके बाद यहां पर पहले से false लिखा रहेगा आपको उसे बदलकर true लिखे और फिर से postsperad सर्च करे उसके सामने आपको 2 लिखे इससे आपके होमपेज के दो पोस्ट के नीचे Ads देखेगा, यहां पर अपना मर्जी से एड्स देखा सकता हैं।
स्टेप 4. जिस तरह से मैंने आपको पहले In Article Ads के Code को कॉपी करना बोले थे ,अब फिर से आपको एक और Search करना है ।
(cond='data:post. includead')
स्टेप 5. जैसे ही आप यह Search कर लेेते है उसके बाद Ads Code को इनके आगे - देकर उस कोड को paste करें।
जब आप सारी स्टेप को पूरा कर लेते है उसके बाद अपना थीम को Save करे आप चाहे तो ब्लॉग को रिफ्रेश करके Ads देख सकते हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद है अपने मेरे इस Blog me ads Kaise lagaye के लेख से अपना ब्लॉग में Ads Placement करना सीख गए होंगे ,अब आपके Earninig जरूर बढ़ेगा, यदि आपको यह पोस्ट से सीख मिला तो आप लेख को अपने दोस्तो के पास शेयर करें. जिसे उनको भी यह Blog me ads Kaise lagate है जानकारी मिल सके।
वैसे तो Blogger Blog's में Ads लगाने के तरीके Blog में काफी है लेकिन आपको ऐसा तरीका शायद किसी दूसरे ब्लॉग पर मिला होगा,मेरा उधेस्य यह आपको मैं जितना जनता हूं वहीं ज्ञान दिया है. Next Blog में आपको Blog post ke andar Ads Kaise Lagaye इसके बारे में आपको आर्टिकल मिलेगा इसलिए आप Push Notifications को On करके रखें।
जितने भी स्टेप मैने आपको ऊपर बताया गया यदि आपको कहीं पर भी समस्या हो रहे हैं तो आप उस समस्या को मेरे Comment Box में लिखे जिसे आपके सवालों का जवाब दे सकें।















