दोस्तो क्या आप सोच रहे की Jharkhand Fasal Rahat Yojna Online Registration तो आप बिल्कुल सही पोस्ट और सटीक पोस्ट पर आए जी हा दोस्तो आज हम आपको इसी के बारे कुछ विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे इसलिए आप इस लेख को पूरे मन लगाकर देखना क्योंकि Google या Blogger ने शायद यह एक मात्र पोस्ट है जो step by step आपको Jharkhand Fasal Rahat Yojna Online Apply करना नहीं बताया है, बस आपको यह पोस्ट ध्यान से देखे।
झारखंड फसल राहत योजना क्या है?
इस योजना को शुरू करने वाला हमारे झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने 2020 में Jharkhand Fasal Rahat Yojna का शुभारंभ किया है। यह योजना कृषि विभाग झारखण्ड की ओर से शुरू किया गया है। और इस को सिर्फ झारखण्ड के किसान ही लाभ ले सकते हैं।
फसल राहत योजना की अवस्य फ्रॉम डाउनलोड कैसे करें
सार्वजनिक धन और झारखण्ड के किसानों के कल्याण को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार ने झारखंड राज्य फसल राहत योजना (JRFRY) के नाम से एक सरकार ने एक नई योजना की घोषणा की गई है। इस साल पूरे झारखण्ड में सूखे होने के कारण Jharkhand सरकार ने झारखण्ड फसल राहत योजना (JRFRY) फसल बीमा योजना होकर फसल नुकसान होने पर किसानों को प्रदान की जानेवाली एक क्षतिपूर्ति योजना किया है।
हालाकि इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई प्रीमियम भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी ,यह इस साल फसल ना होने के कारण या फसल क्षति होने के कारण सरकार ने सभी किसान को सहायता राशि फसल बीमा देने की निर्णय किया है।आपको पता है इस साल झारखण्ड में कई इलाके में पानी और कई इलाके में सूखे हो गया है।
Fasal Yojna Rahat का फायदा ?
Jharkhand Fasal Rahat Yojna से आपको जो लाभ दिए जा रहे है उन सभी लाभो के बारे में नीचे सूची से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- झारखंड फसल राहत योजना के अंतर्गत आपदा के कारण किसानों की फसल खराब होने के कारण सरकार की तरफ से सहायता राशि के रूप सभी किसान को दी जाती है।
- इस योजना के तहत सभी किसान के ऋण को माफ किया जयेगा सरकार ने इस ऋण को माफ करने के लिए 200 करोड़ के बजट को हाल ही ने प्रदान किया।
- फसल राहत योजना के अंतर्गत सभी किसान की आय दुगनी होगी।
- झारखण्ड सरकार के माध्यम से सभी किसानों को आय में बढ़ोतरी करने के लिए एक बेहतर अवसर प्रदान किया है।
Fasal Rahat Yojna के लिए अवश्य दस्तावेज !
इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के सभी उममीदवारों को कुछ महत्वपर्ण दस्तावेज की जरूरत होगी। जिसकी मदद से आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे, जो नीचे उन दसतावेजों की सूची की जानकारी दी गई है।
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जमीन सम्बन्धित विवरण
- खाता, खसरा नंबर
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट का विवरण
- घोषणा पत्र
Jharkhand Fasal Rahat Yojna Online Registration
Fasal Rahat Yojna में आप ऑनलाइन/ ऑफलाइन दोनों आवेदन कर सकते हैं। मै आपको ऑनलाइन आवेदन करना बताने वाले हैं ,ध्यान रहे Registration करने के लिए आपको महत्वपर्ण बात ध्यान में रखें इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के सभी स्टेप नीचे तस्वीर के साथ दिए गए हैं आप उन सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक से देखें:-
Step 1. Jharkhand Fasal Rahat Yojna में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले JFRY के Official खोले और उसके बाद Cornner में किसान पंजीकरण करें पर क्लिक करें, अब यहां पर जरूरी Details जैसे नाम,आधार,मोबाइल,ओटीपी, कैप्च्चा और टिक mark Click होने के आपके पास New From खुल जायेगा। नीचे दिए गए जरूरी चीज भरे -
- किसान का नाम
- किसान का आधार
- किसान का राज्य
- यूजर पासवर्ड
- पासबुक नंबर इत्यादि
Step 2. आपको यह पर जो * मार्क रहेगा उसे भरे जब आप सभी जरूरी जानकारी भरेंगे उसके बाद Submit पर क्लिक करें और आपका लॉगइन आईडी बनकर तैयार हो गया है।
नोट :- किसी भी दस्तावेज़ को अपलोड करने File Size कम से कम 100 Kb होना चाहिए.
Jharkhand Fasal Rahat Yojna Login?
Step 3. अकाउंट बनने के बाद फिर से आप JFRY के वेबसाइट आए और (किसान लॉगइन करे) पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर पासवर्ड और Captcha डाले उसके बाद Login पर क्लिक करें। आप Screenshot भी देख सकते हैं।
Step 4.Jharkhand Fasal Rahat Yojna में Login करने के बाद अब आपको आधार कार्ड और पासबुक के File को (आधार/बैंक पासबुक फाइल अपलोड ) पर क्लिक करें , अपलोड करने से पहले अपने फाइल की साइज़ को 100KB करें, फिर आप यहां अपना दस्तावेज को चुने और अपलोड पर क्लिक करें।आप Screenshot भी देख सकते हैं।
Step 5. जैसे ही आप अपना दस्तावेज को Upload करेंगे उसके बाद यहां पर अब आप अपना दस्तावेज को देेख सकेंगे देखने के लिए View पर क्लिक करें।आप Screenshot भी देख सकते हैं।
भूमि विवरण एडिट कैसे करें?
Step 6. जब आप दस्तावेज को अपलोड करने के बाद यदि आपको अपना Land Regard को बदलना चाहते हैं तो आप (एडिट भूमि विवरण) के ऊपर क्लिक करें।आप Screenshot भी देख सकते हैं।
Step 7. अगर आप अपना भूमि की विवरण को बदलना चाहते हैं तो आपको जो इंटरेक्शन दिए गए हैं उसे बदल सकते हैं चाहे Cancel कर सकते हैं। अब आपके जमीन रिकॉर्ड Jharkhand Fasal Rahat Yojna में जोड़ दिए गए हैंआप Screenshot भी देख सकते हैं।
फसल कैसे जोड़े
Step 8. भूमि विवरण को सफतापूर्वक करने के फिर से आपको (फसल जोड़े) पर क्लिक इसमें आप अपने फैसलों कि जानकरियां जोड़ना होगा।आप Screenshot भी देख सकते हैं।
Step 9. फसल को जोड़ने के लिए आप यहां आप कितना एकड़ के खेती कर रहे हैं फसल नाम ,फसल साल और तिथि चने उसके पश्चात (Done) पर क्लिक करें अब आपके फसल Jharkhand Fasal Rahat Yojna में जोड़ दिए गए हैं।आप Screenshot भी देख सकते हैं।
Jharkhand Fasal Rahat Yojna Documents Upload कैसे करें!
जब आप अपने फसल को जोड़ेंगे उसके बाद फिर से आपको उसे पेज में एक ऑप्शन देखेगा ( भूमि फाइल जोड़े ) उस पर क्लिक करें ।आप Screenshot भी देख सकते हैं।
Step 10.अपलोड फाइल में click करने के फिर से न्यू पेज (रायती फाइल अपलोड ) आयेगा यहां पर आपको एक बात ध्यान रखें यदि यहां उपर में (ना) पर क्लिक किए है तो आपको अपने दादावो की वंशावली और भूमि पठा, और घोषणा पत्र, को बनना होगा ,जब आप सभी दस्तावेज को अच्छे से भर लेते है उसके बाद आपको अपना भूमि की फोटो को Upload करने से पहले अपना भूमि की फोटो की साइज़ को 120 Kb/jpg कम करे उसके बाद Upload पर क्लिक करें।आप Screenshot भी देख सकते हैं।
Step 11.यदि आप यहां पर ( हा) करते तो आपको जायदा दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि आपको यहां सिर्फ जमीन रशीद,और घोषणा पत्र और Upload पर क्लिक करें। आप Screenshot भी देख सकते हैं।
Step 12.जब आप सभी स्टेप को अच्छे से भर लिए और अपना From को एक बार ध्यान से जांच करें यदि अपने From को एक बार Submit किया तो बाद में नहीं बदल सकते हैं। चेक कर लेने बाद अब आपका काम ख़तम हो गया है, अब आपको नीचे में एक ऑप्शन देखेगा (अंतिम सबमिशन ) पर क्लिक करें।आप Screenshot भी देख सकते हैं।
अब आपके फ्रॉम Full Submitted हो गया है इसमें कुछ दिन लग सकते है Approval देने में उसके बाद आपके खाते में डायरेक्ट पैसे भेज दिए जाएंगे।
Jharkhand Fasal Rahat Yojna की कुछ महत्वूर्ण प्रश्न इस तरह से हैं;
फ़सल राहत योजना में संपर्क कैसे करें?
इस योजना में संपर्क करने के लिए आपको नीचे दिए गए विवरण देखें
|
फ़सल राहत योजना का Official Website क्या है?
यदि आप घर बैठे ही अपना मोबाइल से आवेदन करना चाहते हैं और आपको नहीं पता हैं की उसका Website क्या है घबराने की कोई जरूरत नहीं इस योजना का Official Website है https://jrfry.jharkhand.gov.in यह है आप चाहे तो यहां पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं।
फ़सल राहत योजना आवेदन कैसे करें?
जैसे कि मैंने आपका इस पोस्ट में बताया गया है कैसे आप ऑनलाइन ही घर बैठे खुद से रजिस्ट्रेशन कि सभी प्रक्रिया ऊपर बता चुके है।
फ़सल राहत योजना में आवेदन करने के लिए कितना पैसा देना होगा?
आपको पता होगा झारखण्ड सरकार ने इस फ़सल राहत योजना में रजिस्ट्रेशन या इसका लाभ लेने के लिए आपको कोई प्रीमियम भुगतान नहीं करना होगा, यह योजना बिल्कुल निशुल्क है।
Jharkhand Fasal Rahat Yojna ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको जो आवेदन फ्रॉम ऊपर दिए गए हैं उस Download करें और उसमें अपना अवश्य दस्तावेज जोड़े और भरे उसके बाद फ्रॉम में मुखीया या वार्ड को हस्ताचर कराएं और अपने इलाके की कृषि मित्रो को जमा दे।
फ़सल राहत योजना में कितना उम्र होना चाहिए?
इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपका उम्र की शुरुवात 18 वर्ष होना चाहिए यदि आप उसे कम के है तो आप इस फ़सल राहत योजना का लाभ आपको नहीं मिल सकता है।
फ़सल राहत योजना में कितना पैसा देगा?
हालाकि सूत्रों से पता चला है अपने आवेदन के वक़्त कितना एकड़ भूमि जोड़े है । आपको बता दे इस फ़सल राहत योजना कि बीमा प्रति एकड़ 4 हजार रूपए दिए जाने की आ लगाया जा रहा है।
निष्कर्स
यदि अपने Jharkhand Fasal Rahat Yojna Registration करना सीख गए होंगे इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने में यदि आपको कुछ भी समस्या हो रहे हैं तो आप मुझे Commnet करके अपने समस्या लिख सकते है। जिसे मै आपकी समस्या का समाधान निकाल सके।
Jharkhand Fasal Rahat Yojna में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं हालाकि मैंने आपको ऑनलाइन ही बता दिए काई लोग ऐसे है जो ऑफलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने का पूरा प्रोसेस ऊपर बताया है।
यदि आपको यह Jharkhand Fasal Rahat Yojna Registration अच्छा लगा हैं तो कमेंट करके ज़रूर बताएं और यह पोस्ट अपने दोस्तो को WhatsApp, Facebook,Twitter में शेयर करें जिसे आपके दोस्तो को इसकी जानकारी मिल सके।











