Motorola X30 Pro Processor/Specifications क्या है?


यदि आप सोच रहे हैं Motorola X30 Pro Processor/Specifications क्या है,तो आप बिल्कुल सही पोस्ट में आए है बल्कि मै आज इन टॉपिक के ऊपर एक लेख लिखे है  motorola 15 अगस्त से पहले पहले अपने एक इवेंट का आयोजन कर सकता है, जिसमें वह दुनिया का पहला 200 megapixels कैमरे वाला Smartphone launch कर देगी.  दरअसल मोटोरोला तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा हैस जिनके नाम Moto X30 Pro, Moto S30 Pro और मोटो रेजर 2022 होंगे.

वैसे तो पहले हम पहले से ही बता रहे हैं कि Motorola अपना 200 megapixels का camera दिया जाएगा. हाल ही में इस स्मार्टफोन को टीना सर्टिफिकेशन पर लिस्टेड स्पॉट किया है, जिसमें फोन के कुछ Details Specification का पता चलता है. साथ ही यह upcoming phone केMotorola Specification का भी खुलासा हुआ है.

gizmochina ने listing का हवाला देकर बताया है कि मोटोरोला एक्स 30 प्रो में आपको पूरा 200 मेगापिक्सल का कैमरा होगा, जो samsung apchi 1 primary camera sensor के साथ देगा. इसके साथ आपको 1/1.22 इंच का सेंसर साइज देखने को मिलेगा. और यह कैमरा 8K के वीडियो को रिकॉर्ड कर सकता है.

Motorola Camera 200 megapixels

Motorola में प्राइमरी कैमरे के साथ 50 megapixels का ultra wide angle lens देखने को मिलेगा, जो 117 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर कता है. साथ ही इसमें आपको 2.5 centimeter focal length के साथ आता है. इसमें एक 12 megapixels का टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा. और सेल्फी में आपको  60 megapixels का रियर कैमरा देखने को मिलता है.

Motorola X30 Pro Processor

motorola के इस अपकमिंग मोबाइल फोन में आपको  Snapdragon 8 Plus Gen 1 Chipset देखने को मिलेगा. यह स्मार्टफोन तीन configuration के साथ दस्तक देगा. इसमें आपको शुरुआती कीमत 8 जीबी रैम के साथ आता है, जबकि टॉप वेरियंट में 12 जीबी तक की रैम देता है.

Motorola X30 Pro Specifications

Motorola X30 Pro के Specification की बात करें तो इसमें आपको डिसप्ले 6.67 इंच का OLED Full HD Plus दिया गया है. इसमें 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट्स देखने को मिलेगा. इसमें इन display fingerprint scanner भी मिलेगा. साथ ही इसमें 4550 mAh की बैटरी दी गई है, जो 125 Watt के फास्ट चार्जर के साथ आता है. कंपनी के बाकी फोन से पर्दा जल्द ही उठेगा और उनके भी Specification की Official जानकारी मिलेगी.

हालाकि सूत्रों से पता चला है इस Motorola X30 Pro का कीमत की बात अभी तक नहीं की गई है हो सकता है जिस दिन इस Motorola X30 Pro को लॉन्च करेंगे उसी दिन उसका सही Price रहेगा इसलिए मेरा मानना आप किसी दूसरे के लालच में ना आए Motorola X30 Pro की कंपनी खुद आपको इसका कीमत लंचिग के दिन ही घोषणा कर सकता है।

यदि आपको हमरी यह पोस्ट Motorola X30 Pro Processor/Specifications क्या है? जानकारी कैसे लगी हो सके तो आप मेरे इस पोस्ट को अपने दोस्तो के पास शेयर करें जिसे आपके दोस्तो को इस Motorola X30 Pro के बारे में जानकारी मिल सके।
Previous Post Next Post