2023 में Youtube Par Video Upload Kaise kare? In Hindi
हैलो दोस्तों कैसे हो सबसे पहले Advance में Happy New Year 2023 है असा करता हूं आप सभी इस नव वर्ष पर अच्छे ही होंगे आज मै आपको इस लेख में Youtube Par Video Upload Kaise karte hai 2023 में उसके बारे मे आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
यदि आप एक नया या पुराना कोई भी Youtuber है या Youtube पर आना चाहते हैं और 2023 में Youtube पर video Upload करके पैसा कामना चाहते तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए, इसलिए आप इस पोस्ट Step By Step पूरे मन लगाकर पढ़े और अच्छे से समझना ।
अगर आप मेरे इस बताए गए सभी Step By Step कर लेते है तो जितने भी Videos पर Views और Subscriber नही आते थे उन सभी वीडियो पर सब आना शुरू हो जायेगा फिर कभी किसी दूसरे ब्लॉगर की पोस्ट को पढ़ने की जरूरत नहीं होगी ।
Youtube Par Video Upload Kaise kare करने के कुछ महत्वपूर्ण बातें?
1. जब भी आप YouTube पर वीडियो को अपलोड करेंगे उसे पहले आप किसी एक टॉपिक को चुने , जो टॉपिक आप जानते है जिसके बारे में आपको ज्ञान हो और Trending में चल रहे हैं।
2. अब आप अपने वीडियो के लिए Keywords Research जरूर करे इसे आपके Searches बड़ सकते है कीवर्ड वही चुने जो ट्रेंड और उसका ग्राफ ऊपर जा रहा हो इसे वीडियो पर Views जायदा आता है।
3. आपने वीडियो का एक अच्छे और अलग अंदाज में Thumbnail को बनाए ,एक बात ध्यान में जरूर रखे Thumbnail Click Bait ना बनाए और ज्यादा शब्द का प्रयोग न करें।
4. वीडियो अपलोड होने पर अब आपको उसके टाइटल और उसका Description डालें और हो सके तो Raleted Tag जरूर लगाए।
5. जब भी आप किसी भी वीडियो को Record करेंगे वीडियो की Quality 720p जायदा व्यूअर्स इतना साइज में ही वीडियो देखना पसंद करते हैं और ऑडियो Quality भी शानदार बनाए ।
2023 में Youtube Par Video Upload Kaise kare? In Hindi
Step 1 – सबसे पहले आपको Playstore से Application को डाउनलोड करें जिसका नाम है YouTube और Youtube Studio
Step 2 – अब आपको YouTube App को Open करना है
Step 3 – फिर ± वाले बटन पर क्लिक करें
Step 4 – उसके बाद Upload Video पर क्लिक करें
Step 5 – फिर अप Next पर क्लिक करना है
Step 6 – उसके बाद Visibility को अभी के लिए Unlisted करें और फिर Next पर क्लिक करे
Step 7 – फिर अपलोड पर क्लिक करें
Step 8 – उसके बाद अब YouTube Studio को ओपन करे और अपना जीमेल से आपका YouTube चैनल है उसी से Login करे
Step 9 – उसके बाद आपको सबसे पहला वाले वीडियो पर क्लिक करना है
Step 10 – फिर आपको Edit के ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step 11 – उसके बाद आप फिर से Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें और वीडियो के लिए Thumbnail Set करें
Step 12 – उसके बाद फिर वीडियो Tittle लिखे, फिर वीडियो Description लिखे
Step 13 – फिर Visibility में Public करे
Step 14 – उसके बाद Playlist में अपने Categories को Select करे
Step 15 – फिर आपको More Options पर क्लिक करना है और आपको वीडियो Related Tags लिखना है
Step 16 – जब आपके सारे काम हो जाये तब आपको Save के ऑप्शन पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपका वीडियो अपलोड हो जाएगा |
इस तरह से बहुत ही आसानी के साथ आप अपने मोबाइल से YouTube पर वीडियो अपलोड कर सकते है |
निस्कर्ष
उम्मीद है आपको इस पोस्ट से Youtube Par Video Upload Kaise karte hai पूरी जानकारी प्राप्त कर लिया होगा अगर आपको अच्छा लगा है तो आप इस पोस्ट को Youtuber भाई के पास जरूर शेयर करें जिसे उसको उस पोस्ट से मदद मिल सके।
यदि आपको इस पोस्ट से कुछ भी समस्या हो रहे हैं तो आप हमे कमेंट जरूर करे और मैं आपके कॉमेंट की Reply देने की पूरी कोशिश करूंगी
