Instagram Followers Kaise Badhaye In Hindi 2023
हेलो दोस्तो कैसे हो आज मै आपको इस पोस्ट में आपको आज इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने का ऐप्प के बारे में भी बताने वाले हैं . जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने Instagram Account का Profile पर Followers बढ़ा सकते हैं ”
आपको बता दे की इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाकर कोई भी व्यक्ति इंस्टाग्राम से बहुत पैसे कमा सकता है, इसलिए Instagram प्रतिदिन काफी लोकप्रिय होता जा रहा है. और लोग भी यह जानने के लिए उत्साह हैं की किस तरह से हम अपने Instagram पर Followers बढा कर Instagram से पैसे कमा सकते हैं |
यदि आप मेरे बताए गए Step को फॉलो करते हैं तो आप 100% अपने Instagram Account में फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।
1. अपने Instagaram Account को प्रोफ़ेशनल अकाउंट में बदले-
आपको बता दे की Instagram के Normol Account से आप अपने Instagaram Account पर कम समय में ज्यादा फॉलोअर्स नहीं बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने Instagram Account को इंस्टाग्राम professional account में बदलना होगा।
इसके लिए आपको अपने Instagram के Settings के Option पर Click करके Switch To professional account के Option पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपका साधारण instagram account Professional account में बदल जाएगा। अगर आप इसके बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं। जिसमें Instagram का Normol Profile को professional account के बारे में बताया गया है।
2. एक ही category पर content बनाए
Instagram पर असली followers बढ़ाने का दूसरा तरीका है को आपको एक ही Category पर पोस्ट डालना हैं। इससे आप एक target audience तक अपना पहुंच बना जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपके audience हमेशा आपके नए नए पोस्ट का इंतजार करेगी।
क्योंकि भले है लोग आपको follow कर ले लेकिन आपके किसी भी पोस्ट को Like नहीं करेंगे और ना ही Comment करेंगे।
इसलिए आपको शुरुआती समय में किसी एक ही category पर अपना Instagram account बनाना होगा। हालांकि जब आपका इंस्टाग्राम पेज या अकाउंट फेमस हो जाए तब आप बहुत सारे category पर काम कर सकते हैं। लेकिन शुरुआत में आपको किसी एक ही category पर काम करना चाहिए।
हमें शुरुआती समय में पर Instagram बढ़ाने के लिए किसी एक ही category पर Post क्यों डालना चाहिए चलिए इस बात को हम आपको example के साथ समझाते हैं।
मान लीजिए मैंने एक Instagram पर एक पेज बनाया और उसपर टेक्नोलॉजी से सबंधित कंटेंट (जैसे Reels, Photos, etc) Upload करने लगा । अब यहां पर मैंने 10 हजार instagram followers भी बढ़ा लिए, अब मेरा instagram account भी अच्छा चल रहा है और लोग मेरे द्वारा पब्लिश किए गए content को भी Like कर रहे हैं।
अब इसी बीच में अगर अपने instagram account पर खाना बनाने से सबंधित publish content करने लगू तो क्या होगा, यहां जाहिर सी बात है कि मेरे इंस्टाग्राम followers मेरे को इसलिए follow किए थे ताकि मैं उन्हें Technology के बारे में बता सकूं।
3. आप Quality Content डाले
आपने सुना होगा कि आज कल के लोगो को हर चीज Quality में चाहिए, इसलिए Instagram पर Followers बढ़ाने का हमारा तीसरा कदम हैं की हमें अपने इंस्टाग्राम पर Quality Content को पब्लिश करना होगा , अब बहुत सारे लोग quality content का मतलब ही नहीं समझ पाते हैं।
Instagram Quality Content का मतलब समझे
- आपका डाला गया पोस्ट HD Quality में होना चाहिए
- आपके कंटेंट में सच्चाई होना चाहिए
- आपके कंटेंट का Design तथा लूक अच्छा होना चाहिए
- आपका कंटेंट ऐसा होना चाहिए जिससे लोगों को मदद मिले
- आपका content instagram के नीतियों का पालन करना चाहिए
- ऊपर दिए गए जानकारी से आप समझ गए होंगे कि किस प्रकार आपको instagram पर followers बढ़ाने के लिए क्वालिटी कंटेंट बनाना चाहिए।
4. रेगुलर पोस्ट पब्लिश करे
चाहे आप Youtube पर Subscriber बढ़ाना चाहते हैं या आप इन्स्ताग्राम पर अपनी Followers बढ़ाना चाहते हैं, हर जगह आपको रेगुलर यानि नियमित रूप से अपने कंटेंट को अपलोड करना होगा।
तब ही आपको एक Best result मिलेगा, मैंने कई सारे लोगो से बात की हैं जिनके Instagram page पर 1 या 2 मिलियन से ज्यादा Followers हैं ‘ उनसे जब मैंने की भाई लोग Instagram par follower kaise badhaye तो उन्होंने ऊपर बताये गए तरीको के यह भी कहां
हमें अपने instagram profile पर followers बढानें के लिए Regular पोस्ट अपलोड करना चाहिए, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कुछ पोस्ट Publish कर देते हैं।
पर जब उनके Instagram पर Follower नहीं बढ़ता हैं तो वो पोस्ट Publish करना छोड़ देते हैं लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से हमारे Instagram Account पर Negative असर पड़ता हैं जिसके कारन कभी कभी हमारे Instagaram Account का Follower नहीं बढ़ता हैं |
इसलिए यदि अगर आपका सवाल हैं की Instagram par follower kaise badhaye तो इस प्रक्रियां का चौथा कदम हैं की आपको अपने Instagram Page पर regular post publish करना होगा
अगर आप एक Youtuber हैं तो आपने देखा होगा की जब आप अपने Youtube Channel पर कोई Shorts Video Upload करते हैं, तो वो Long Video के अपेक्षा ज्यादा viral होता हैं तथा उस विडियो से हमारे चैनल का सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ने लगता हैं ”
जिसका कारण यह हैं की आजकल के Long Video के अपेक्षा Shorts Video ज्यादा देखते हैं. आज के समय में लोगो के पास इतना समय नहीं हैं की वो Shorts Video को छोड़कर Long Video को देखने जाएँ,
जैसे हमने यहाँ पर बताया की Shorts Video डालने से चैनल का सब्सक्राइबर बहुत ही तेजी गति से बढ़ता हैं तो ऐसे ही Instagram पर Reels विडियो डालने से Instageram पर Followers बहुत हुई तेज़ी गति से बढ़ता हैं ” इसलिए मैंने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का पांचवा तरीका इंस्टाग्राम रील्स का बताया हैं।
6. पोस्ट में #Hashtag का इस्तेमाल करें
Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको अपने पोस्ट में #hashtag का इस्तेमाल करना चाहिए, दरसअल hashtag का इस्तेमाल करने से आपका पोस्ट टारगेटेड ऑडियंस तक पहुंचता हैं। जिससे आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तेजी से बढ़ने लगते हैं।
hashtag का उपयोग करके कैसे आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं । चलिए इस बात को हम थोड़ा उदाहरण के साथ समझते हैं।
मान लीजिए कि मेरे इंस्टाग्राम स्पोर्ट्स कैटेगरी का हैं और अभी इंडिया vs साउथ अफ्रीका का मैच चल रहा है, तो मैंने उससे सबंधित पोस्ट बनाकर उसमे #indiavssouthafrica का हैशटैग इस्तेमाल करके उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया ।
अब यहां पर हमारा पोस्ट उन लोगो तक बहुत जल्दी पहुंच जाएगा जो अपने इंस्टाग्राम में India Vs South Africa से सबंधित कुछ भी सर्च करेंगे।
और जब हमारा पोस्ट अधिकांस लोगो तक पहुंचेगा तो जाहिर सी बात है कि कुछ लोग हमें फॉलो भी करेंगे। तो अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के तरीके के बारे में सोच रहे हैं तो आप इसे एक बार try जरूर करें ।
7. अपने इंस्टाग्राम पर Story को पब्लिश करें
अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताए गए तरीके को तो फॉलो करना ही चाहिए , और आपको इस तरीके को भी अपनाना चाहिए। यानी अगर आपको बहुत जल्द ही अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं । तो आपको अपने इंस्टाग्राम पर Story का उपयोग सबसे ज्यादा करनी चाहिए।
आपको बता दे की Instagram Story को खुद इंस्टाग्राम बहुत Reach देता है, किसी भी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल का फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए, उस Account पर Story डालना बहुत जरूरी है।
8. आपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लोकेशन को एड करें
आपने देखा होगा कि जब हम इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट को पब्लिश करने के लिए तैयार करते हैं तो वहां पर हमें Location का ऑप्शन मिलता है। आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल एक जगह के ऑडियंस को टारगेट करने k लिए कर सकते हैं।
जैसे मान लीजिए कि आपने कोई इंस्टाग्राम पोस्ट बनाया है जिसमें मुंबई के बारे में कुछ बताया गया है। अब जाहिर सी बात है कि मुंबई के बारे में वही ज्यादा जानना चाहेंगे जो अभी मुंबई में रह रहे हैं। या जो अपने इंस्टाग्राम में मुंबई से सबंधित किसी चीज को सर्च या फॉलो करते है।
9. अपने Instagram से संबधित दूसरे पेज के पोस्ट पर लाइक कमेंट करे
यह इंस्टाग्राम का एक अलोगोरिथम हैं जो बहुत लोग नहीं जानते हैं। लोगो को लगता है कि अगर हम अपने कंपटीटर के instagram account के किसी पोस्ट पर लाइक , या कमेंट करेंगे तो ऐसे में तो हमारी वैल्यू गिर जाएगी। और हमारे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी नहीं बढ़ेंगे।
लेकिन दरसअल होता इसका उल्टा है, जब आप अपने कैटेगरी से सबंधित किसी दूसरे instagram account या पेज के किसी पोस्ट पर लाइक या कमेंट करते हैं तो इससे इंस्टाग्राम के Ranking Factor आपके instagram account या पेज को एक बहुत अच्छा Boost देता है।
इससे होता यह हैं कि जब आप अपने कैटेगरी से सबंधित किसी दूसरे Instagram account पर लाइक या कमेंट करते हैं, तो उस Instagram पेज को जितने लोग फॉलो किए रहते हैं उन तक आपका पोस्ट बहुत जल्दी पहुंच जाता है।
ये जो तरीका मैंने आपको बताया हैं यह मैंने खुद के अनुभव से बताया हैं आपको पूरे इंटरनेट पर कहीं भी तरीका नहीं मिलेगा।
10. आपने इंस्टाग्राम के पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें
जैसे YouTube Video को ज्यादा शेयर करने से को वीडियो वायरल हो जाता है, ठीक उसी प्रकार जब हम हैं किसी इंस्टाग्राम के पोस्ट को अन्य social media जैसे Facebook, WhatsApp इत्यादि पर शेयर करते हैं, तो हमारे Instagram Post का वायरल होने का चांस बहुत बढ़ जाता है।
ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि Instagram के Ranking Factor को लगता हैं की यह पोस्ट लोगो द्वारा खूब पसंद और शेयर किया जा रह हैं. मतलब इस पोस्ट में कुछ ऐसा हैं जो लोगो के लिए बहुत उपयोगी हैं, और इसलिए इसे दुसरे Users तक पहुचाना बहुत जरुरी हैं |
इसलिए आपको अपने इंस्टाग्राम के हरेक पोस्ट को social media पर शेयर करनी चाहिए, विश्वास मानिए इससे आपका इंस्टाग्राम पर तेज़ी से followers बढ़ेंगे।
11. इंस्टाग्राम पर फॉलवर्स बढ़ाने वाला ऐप्स का इस्तेमाल करे
Instagram पर followers बढ़ाने के लिए आप Instagram Followers बढ़ाने वाला Apps का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। मार्केट में ऐसे बहुत सारे ऐप्स हैं जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेज़ी से फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
कुछ पॉपुलर Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप्स का नाम Popular Up, Top Follow Android, Getinsta, Fast Followers And Like for Instagram, Insta Followers pro इत्यादि हैं।
Instagram account को Professional Account में कैसे बदले
अगर आप Instagram को Professional Account में बदलना चाहते हैं तो यह बिल्कुल आसान है, इसके लिए आपको नीचे बताए गए steps को follow करना है:-
Step 1.सबसे पहले आपको instagram app को प्ले स्टोर पर जाकर update कर लेना है, ताकि मैं जो भी स्टेप्स बताऊं वह आपके Mobile में काम कर सके, अगर आपके मोबाइल में Instagram app नहीं है, तो आप download कर लिजिए।
Step 2.Instagram को डाउनलोड या अपडेट करने के बाद आपको Instagram app को open करना है और Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
Step 3.उसके बाद आपको सामने 3 lines दिखेगी, उन पर क्लिक करें।
Step 4.3 lines पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सेटिंग का ऑप्शन आएगा, उस पर आपको क्लिक कर लेना है।
Step 5.सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने account का ऑप्शन आएगा, आपको उस account के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
Step 6.Account पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रोल करके सबसे नीचे पहुंच जाना है. पर आपको switch to professional account का ऑप्शन मिलेगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
Step 7.Switch to professional account पर क्लिक करके continue पर क्लिक करना है।
Step 8.Continue करते ही आपके सामने कई category आ जाएगी, आपको वह category सिलेक्ट करनी है. जिस पर आप reels या post डालेंगे. वह सिलेक्ट करके done पर क्लिक करें।
Step 9.Done करने के बाद आपको अगले ऑप्शन में Creator या business सिलेक्ट करके Continue करना है।
Step 10.उसके बाद उसके बाद आपके सामने complete your profile का ऑप्शन आएगा. पर क्लिक करके अपने professional account को complete कर लीजिए. आपका professional account बनकर तैयार है।
Professional account तैयार होने के बाद आप अपने post की reach देख पाएंगे. और अन्य कई चीजे भी manage कर पाएंगे. जिससे आपको post डालने के लिए कई ideas मिलेंगे. जिससे आपके followers और likes बढ़ने शूरू हो जाएंगे.
Instagram account पर paid तरीके से followers बढ़ाए
अब हम instagram ke followers kaise badhaye, instagram pe like kaise badhaye. इनके बारे में जानते हैं. अब हम instagram पर followers और likes बढ़ाने के लिए Instagram account पर paid plan का प्रयोग करेंगे.
instagram ke followers kaise badhaye, instagram pe like kaise badhaye paid. तरीके से यह जानने के लिए. नीचे दिए गए steps को follow करें:-
Step 1.
सबसे पहले आपको अपने instagram app को update कर लेना है. जो मैं जो Steps बताऊं, आप उन Steps को अच्छी तरीके से Follow कर सके।
Step 2.
instagram app को update करने के instagram को open करें।
Step 3.
उसके बाद profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4.
Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप जिस post का प्रमोशन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर लिजिए।
Step 5.
पोस्ट पर क्लिक करने के बाद उस पोस्ट के नीचे Boost post का ऑप्शन आएगा. आपको उस Boost post के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 6.
उसके बाद आपसे यह पूछा जाएगा कि. आप इस post का प्रमोशन आपके पास मैसेज ज्यादा आने के लिए करना चाहते हैं. या आपकी प्रोफाइल पर ज्यादा Visitors आने के लिए कर रहे हैं. या आपकी Website पर ज्यादा Visitors के लिए कर रहें हैं।
आपको उनमें से आपके मनपसंद उद्देश्य को सिलेक्ट करके next पर क्लिक करना हैं।
Step 7.
Next पर क्लिक करने के बाद create your own पर क्लिक करना है, फिर आपको audience सिलेक्ट कर लेनी है, जिनके पास आपका पोस्ट पहुंचेगा।
इसमें आपको age select करनी है, जैसे 18 से 21
Audience name select करना है, जैसे students
Location select करनी है, जैसे india/mumbai
फिर आपको लोगों का interest किस topic पर होना चाहिए, जिनके पास आपकी post पहुंचे वह select करना है, आप जिस topic का post promote करवाना चाहते हैं वह interest topic select कर लें।
Step 8.
Audience सिलेक्ट करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
Step 9.
Next पर क्लिक करने के बाद आपको आपका बजट Select करना है कि आप प्रमोशन पर कितना खर्च कर सकते हैं।
बजट के अलावा आपको यह भी चुनना है कि आप कितने दिनों में आपके पोस्ट को कितने लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, अगर आप Duration ज्यादा रखेंगे तो इसमें आपको कम पैसों में ज्यादा विजिटर्स मिलेंगे।
अगर आप एक ही साथ एक ही दिन में ज्यादा विजिटर्स चाहते हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।
आप जो बजट और duration select करेंगे, तब आपको सामने स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपका कितने दिनों का कितना खर्चा आने वाला है और आपको आपके post पर कितने विजिटर्स मिलने वाले हैं।
अगर आप उन विजिटर्स से संतुष्ट हैं तो आपको Next पर क्लिक करें।
Step 10.
Next पर क्लिक करके आपको Payment करनी होगी, Payment करने के लिए आप Google pay, Phone pe, Credit Card, Net banking जैसे अन्य किसी भी तरीके का प्रयोग कर सकते हैं और तुरंत अपने पोस्ट को boost कर सकते हैं।
Step 11.
जब आप पेमेंट कर देंगे तो उसके बिल्कुल नीचे “boost post” का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस boost post पर क्लिक करना है, boost post पर क्लिक करते ही आपने जितना duration और visitors select किए होंगे, उतने लोगों के पास आपका post आपके select किए गए duration (समय में) पहुंच जाएगा।
Boost post करने पर आपको रियल और अच्छे followers के साथ likes भी आने लग जाएंगे, इस तरीके का प्रयोग करके आप अपनी कंपनी प्रोफाइल या किसी भी चीज को बहुत जल्दी grow कर सकते हैं।
इस तरीके का एक फायदा यह भी है कि आप अपनी audience select कर सकते हैं, जिससे लोगों को target किया जा सकता है।
आपको यह तो पता होगा कि जब भी आपके आगे Instagram पर कोई add आती है, वह आपके interest के मुताबिक ही आती है और आप भी इस तरीके का प्रयोग करके उन्ही के पास अपना post, reel या story पहुंचा पाएंगे, जो आपके post में interest दिखा सकती है।
अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने Instagram account पर followers और likes बढ़ाते हैं तो आपको दूसरी कंपनियों की तरफ से sponsorship भी मिलेगी, क्योंकि यह followers बिल्कुल रियल होंगे, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको उसी post और reels को प्रमोट करना है जोकि आपकी ऑडियंस के लिए बेहतरीन हो, जिससे आपके followers और likes अच्छे बने।
अगर आपको कोई Sponsorship नहीं चाहिए और आपको रियल followers की कोई आवश्यकता नहीं है तो आप instagram par follower badhane ki app का इस्तेमाल करके भी अपने followers बढ़ा सकते हैं।
बहुत सारे apps है जिनसे आप Instagram के followers और likes बढ़ा सकते हैं लेकिन कुछ apps बिल्कुल बेकार होते हैं, जिनके प्रयोग से आप का Instagram account भी बैन हो सकता है, इसलिए इन apps का इस्तेमाल करते समय आपको ध्यान देना है कि वह रियल है या नहीं।
चलिए अब instagram par follower badhane ki app के बारे में जानते हैं, इन instagram par follower badhane ki app के जरिए आपके instagram pe like kaise badhaye की समस्या भी हल हो जाएगी।
नीचे हमने instagram par follower badhane और instagram pe like kaise badhaye के कई apps के नाम दिए हैं, जिनसे आप free में instagram followers और likes बढ़ा सकते हैं:-
अगर आप जियो फोन में instagram इस्तेमाल करते हैं और अपने followers बढ़ाना चाहते हैं, और यह नहीं आप जानना चाहते हैं कि instagram me followers kaise badhaye in jio phone तो अब हम इसके बारे में ही जानेंगे।
अगर आप जियो फोन में इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीकों से अपने followers और likes बढ़ा सकते हैं |
निस्कर्स
उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है यदि आपको इस Instagram me Followers Kaise Badhaye के इस पोस्ट से जानकारी प्राप्त कर लिया होगा यदि आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों यह किसी Social Media में जरूर शेयर करें जिसे अपने दोस्तों को मदद मिल सके।
अगर आपको इस पोस्ट में कुछ भी समस्या हो रहे हैं तो आप Comment करके जरूर पूछ सकते हैं जिसका reply जल्द देने की पूरी कोशिश करूंगा।

hedone19
ReplyDeletehedone19
ReplyDeleteNic
ReplyDeleteआज हम Google Ads Course मे बात करने वाले है “Certification in Google Ads” की। जो हमे मिलता है Google की तरफ से हम इस Certificate को ले सकते है और किस तरीके से ये हमारी skills मे value add करेगा। तो आइये जानते है। इसके लिए हमे पहले Google मे search करना होगा Academy for ads. और आपको पहला वाला लिंक मिल जाएगा। जिसमे आपको क्लिक करके google के इस platform को open कर लेंगे। यहाँ से आप Google Ads से संबन्धित Certification ले सकते है। तो कोशिश करनी है। आपको की आपका जो नॉर्मल Gmail account है। जो आपका प्राइमरी अकाउंट है जिस पर आप काम करते है। आप उसी को Use करे क्योकि उसी account के ऊपर ये Certification issue होंगे। - Google Ads Course Part - 59 || Certification || सर्टिफिकेशन
ReplyDelete