घर बैठे मोबाइल से Online Aadhar Card Update कैसे करते है?
हैलो दोस्तो कैसे हो आप सब आज के इस न्यू लेख में आपको घर बैठे मोबाइल से Online Aadhar Card Update कैसे करते है अगर आपकी बहु/बेटी की सादी हो जाती है जब किसी करनवास नाम ,पता,मोबाइल नंबर एक्सचेंज हो जाते है . तो आधार कार्ड में सादी के बाद अपना पति या बहु बेटी का नाम पता बदलना होता है। जब अप Online की मदद से नाम पता और इत्यादि भी आप अपडेट कर सकते हैं। उसके लिए मैंने आपको कुछ स्टेप्स बताए गए हैं अगर आप उन स्टेप को अच्छे से Follow कर लेते हैं तो आप बहुत ही आसान से ऑनलाइन ही बदल पाएंगे।
Online Aadhar Card Update का फायदा?
आपके मन में सवाल तो जरूर होगा आखिर Online Aadhar Card Update में क्या - क्या बदल सकते हैं अपको घबराने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि मैं आपको उसका पूरा Details लेकर आएं है अगर आप आपके Aadhar Card इस तरह बदलना चाहते हैं तो आप बहुत आसान से कर सकते हैं।
- New Aadhar Enrollment
- Name Update
- Address Update
- Mobile Update
- Email Update
- DOB Update
- Gender Update
- Biometric (Photo + Finger + Iris) Update
Online Aadhar Card Update कैसे करें ?
अपना Local आधार सेवा केंद्र कैसे खोजे?
स्टेप 1. सबसे पहले UI DAI के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं,और UI DAI के Dashboard खोले उसके बाद Get Aadhar पर Search करें.
स्टेप 2. अब Locate An Enrollment Center पर क्लिक करें.
स्टेप 3. यहां पर तीन ऑप्शन से Aadhar Center का पता लगा सकते हैं, यहां पर अपना राज्य, पिन कोड, और Search Box से भी पता लगा सकते हैं.
स्टेप 4. फिर से यहां पर अपना राज्य,जिला,उपजिला,और शहर डाले फिर Locate Center पर क्लिक करें.
अब आप अपने नजदीकी में जितना भी आधार सेवा केंद्र है उन सभी का List देखने को मिल जायेगा.
Online Aadhar Card Update कैसे करते हैं?
स्टेप 1. सबसे पहले आप Uidai का Official Website को खेले. और उसमे uidai aadhar update करना है.
स्टेप 2. अब Uidai के Dashboard में Get Aadhar का ऑप्शन Search करें, और Book an appointment का ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब अपना मोबाइल नम्बर डाले उसमे जो OTP आयेगा उसको भी डाले और Submit बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4. इस पर जैसे ही आप क्लिक कर लेते है ,उसके बाद आपके सामने Appointment Details को भरे. यहां पर पोर्सनेल डेटलस में जिसे भी आप अपडेट करना चाहते हैं उसे चुने और नया नाम , या नया मोबाइल नम्बर डाले.
- Residents type
- appointment type
- Aadhar Card Number
- Aadhar Name
- State
- City & इत्यादि
स्टेप 5. अगर अपने जितना भी जरूरी जानकारी भरने के लिए Options दिया था उन्हें भरने के बाद Next बॉटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6. फिर यहाँ पर अपको एक तारीख,और समय चुने जिस दिन आप उस Aadhar Seva Kendra में जा सकते है और जिस दिन आप Appointment लेते है, जिस तरह आप नीचे देख रहे हैं लाल (Red) Box में पहले से अपॉइंटमेंट ले चुका है. उसके नीचे में हरा रंग वाले तारीख को चने और Next बॉटन पर क्लिक करें.
अब आपके Appointment From को एक बार जरूर (Review) करे आप चाहे तो Back जाकर अपना Details देख कर बदल सकते हैं अन्यथा Submit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 7. जैसे ही अपना From को Full Submit कर लेते हैं.उसके बाद आपको एक Application का रशीद दिया जाता है . रशीद देखने के लिए आप Application From पर क्लिक करें और अपना पूरा फ्रॉम देखें.
Aadhar Card Me Offline Update कैसे किया जाता है?
मैने आपको ऊपर बताया कि कैसे आप Online Aadhar Card Update कर सकते हैं, अभी हम आपको Offline Aadhar Card Update करने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स नीचे बताने वाले हैं आप उसे भी Follow करें.
स्टेप 1. सबसे पहले आप किसी भी CSC केंद्र या Xerox Shop में जाए और वहां से आप Aadhar Card Update From को खरीदकर लाएं और आधार कार्ड अपडेट फ्रॉम को भरे.
स्टेप 2. जितना भी जरूरी दस्तावेज आपके आधार कार्ड अपडेट से Raleted है आप उन दस्तावेज को एक साथ पिन करे .
स्टेप 3. अब आप From को भरने के बाद उस From में अपना पंचायत का मुखिया को इस From में साइन करवाए और उस From को अपना नजदीकी में जो भी Aadhar Seva Kendra पड़ता है वहा पर जाकर जमा करे फिर कुछ Fees Payment करना होता है उसे करें इस प्रकार से आपके Aadhar card me Offline Update हो जाता है।
Aadhar update status Check कैसे करें?
बहुत सारे ऐसे User है आधार को uidai aadhar update कर लिया और उसका Status कैसे पता चलेगा उसके लिए मैंने कुछ टिप्स दिए हैं उन्हें जरूर Follow करें.
Step 1. सबसे पहले आप UIDAI के Official Website को खोले और Update Aadhar टैब में Check Aadhaar Update Stutas पर क्लिक करें.
Step 2. जब आप किसी Aadhar Seva Kendra या खुद से Online Update किए थे उस समय आपके मोबाइल नंबर एक URN/Enrollment Id नंबर भेजा था उस URN Number डालें और Submit बटन पर क्लिक करें.
इस तरह से आप a Aadhar Card Update Status Check करके स्थिति जांच कर सकते हैं।
Aadhar Card Status Check कैसे करें?
Step 1. अब uidai में जाए और Get Aadhar टैब में aadhar status check पर क्लिक करें और आपको यहां Login करने का एक Options है इसमें आप अपना आधार कार्ड संख्या और OTP डाले फिर Login पर क्लिक करें.यहां पर वही Aadhar Card Number डालें जिसमे मोबाईल नम्बर लिंक है।
Step 3. आधार कार्ड Login होने के बाद उसके अंदर आपको बहुत सारे Service दिया जाता है आप इनका फायदा उठा सकते हैं।
- Download Aadhar
- Order Aadhar PVC
- Online Update Service
- Bank Linking Status
- Generate Virtual ID
- Lock/ Unlock (Biomatric) इत्यादि .
अगर अपने aadhar card update को खुद से online किया है तो उसका पूरा Status अपको Request के नीचे Show किया जाता है।
इस तरीके से आप घर बैठे ही अपना adhar update status को चेक कर सकते हैं।
Without Aadhar & Mobile Link Status कैसे करें?
हमरे India में 60% से ज्यादा लोग ऐसे है जिनका Aadhar Card me mobile Number link नही है । अगर उसका Aadhar Card In Mobile Number link नही फिर भी आप अपना आधार कार्ड का स्थिति को जांच कर सकते हैं उसके लिए मैंने कुछ टिप्स दिए हैं उन्हें जरूर Follow करें।
जैसे कि मैंने अपको Step 1 में बताए है उसे Follow करें . Login के नीचे आपको बहुत सारे Options देखेगा यहां पर चने जिस भी Status को आप Check करना चाहते हैं।
जब आप किसी Aadhar Seva Kendra या खुद से Online Update किए थे उस समय आपके मोबाइल नंबर एक URN/Enrollment Id नंबर भेजा था उस URN Number डालें और Submit बटन पर क्लिक करें.
Online Aadhar Card Update FAQ
Q. 1 - Online Aadhar Card Update में कितना खर्चा होगा?
A. अगर आप adhar card update online करवाते है तो उसके लिए आपको सरकारी Free 100rs देना होगा, अगर आप Offline Aadhar Card Update करवाते हैं तो उसके लिए आपको 200 से 250 तक आपका खर्चा हो सकता है।
Q. 2 - Online Aadhar Card Update में कितना दिन लग सकता है?
A. जब आप Online Aadhar Card Update के लिए आधार सेवा केंद्र में दस्तावेज जमा कर लेते उसके 15 दिन बाद आपके आधार कार्ड में Update हो जाता है।
Q. 3 - Aadhar Card घर में कब आता है?
A. जब आप Online Aadhar Card Update करने के बाद आपका Aadhar Update हो जाने के बाद आपके पता में (Post Man) के जरये आपका Aadhar card घर तक पहुंचा देता है।
Q. 4 - Online Aadhar Card Update कैसे करें?
A. जैसे की मैने आपको ऊपर इस लेख में बताए है कैसे आप online Aadhar Card Update कर सकते हैं Online/Offline दोनों तरीका बताए है।
Q. 5 - Online Aadhar में Mobile Number link कैसे करते हैं?
A. अगर आप Aadhar card Me Mobile Number link करना चाहते हैं तो उसके लिए पोर्सनेल डेटलस में जिसे भी आप अपडेट करना चाहते हैं उसे चुने और नया मोबाइल नम्बर डाले.
Q. 6 - Aadhar Card Address Change कैसे करते हैं?
A. जैसे कि मैंने अपको (स्टेप 4) में बता चुके है उस स्टेप में change mobile number in aadhar भी कर सकते हैं . आप ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपना Aadhar Card Address Change सकते हैं.
Q. 7 - Aadhar Card Helpline Number ?
आज आपने क्या सीखा
दोस्तो मैंने आपको बताया online Aadhar Card Update कैसे करते हैं , उम्मीद है अपने जितने भी स्टेप हमने आपको बताया उसे Follow करके आधार कार्ड अपडेट करना सीख गई होंगे. अगर अपको इस पोस्ट से रिलेटेड और Blogging, Technology इत्यादि से जुड़ी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप Comment में जरूर बताए।
अगर अपको यह पोस्ट अच्छा लगा हैं तो कमेंट के माध्यम से बताए की हमरे यह पोस्ट आपको कैसे लगा है. और यह पोस्ट अपने दोस्त या अपना रिश्तेदार को जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस पोस्ट के माध्यम से अपना aadhar card update online कर सकें ।
Tags -
adhar card update
status check online
adhar card update online
adhar card update address online
update adhar online
adhar card update










