YouTube Me Bank Account Kaise Link kare - Google Adsense में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े

YouTube Me Bank Account Kaise Link kare - Google Adsense में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े

क्या आप जानते हैं YouTube Me Bank Account Kaise Link kare? तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं , क्योंकि आज इस लेख में जानने वाले यूट्यूब चैनल को बैंक से कैसे जोड़ा जाता है बल्कि इस लेख में आपको इसी से Raleted पोस्ट लिखे है। तो ''चलिए जानते पूरा स्टेप और उसे Follow करें।

 हम यूट्यूब चैनल पर वीडियो बना लेते है हम नहीं जानते YouTube Me Bank Account Kaise Link kare? और उसमें काम करना शुरू कर लेते है ऐसे में सवाल सबसे बड़ा उठता है वीडियो तो हमने बना लिए लेकिन यूट्यूब से पैसे कब शुरू करेंगे । यूट्यूब से पैसा कमने के लिए आपके चैनल Monetisation Enable होना जरूरी है तभी आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं। ऐसे में बहुत सारे ऐसे YouTuber का मन में सवाल रहता है हम यूट्यूब चैनल पर बैंक अकाउंट कैसे जोड़ सकते हैं। इस पोस्ट आपको पूरी Details के साथ बताने वाले है।


''YouTube Channel पर बैंक अकाउंट कब नहीं जोड़े ✓ जब आपके यूट्यूब चैनल पर कमाई हो रहा है ऐसे में आपको Payment को रेसिव करने के आपको बैंक अकाउंट जोड़ सकते है। जब आपके Google AdSense Approval हो और उस AdSense से किसी भी वीडियो में Ads आता है और उसे यूट्यूब चैनल में कमाई शुरू है।

''YouTube Channel पर बैंक अकाउंट कब जोड़े'' - यूट्यूब में आप तब जोड़ सकते जब किसी यूट्यूब वीडियो के माध्यम से आप कोई भी सामान को खरीदते है। जब आप सामान खरीदते समय Payment करते उस समय आपको UPi आईडी के मदद से आप यूट्यूब बैंक अकाउंट जोड़ सकते है।


यूट्यूब से कमाई पैसे को बैंक अकाउंट कहां जोड़े✓

यूट्यूब का पैसा हमे बैंक अकाउंट में कब आता है ,यूट्यूब के पैसे को प्राप्त करने के हमे YouTube से बैंक अकाउंट को लिंक करना नहीं होता है। क्योंकि यूट्यूब हमे पैसा नहीं देता हमे YouTube का पैसा देने वाला Google AdSense है इसलिए हमे YouTube के पैसा को रिसीव करने के लिए आपको Google AdSense में बैंक अकाउंट जोड़ना होता है।

Google AdSense में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े✓

यूट्यूब से कमाई हूए पैसे को Receive करने के आपको Google AdSense में अपनी बैंक अकाउंट को जोड़ना होता है, Google AdSense के अकाउंट को Verify के आपको Address Verify Complete करना जरूरी होगा नहीं तो आप बैंक अकाउंट लिंक नहीं कर सकते हैं। और जब आपके Google AdSense में 10$ से ज्यादा पैसे होना चाहिए। तभी आप Google AdSense में अपना बैंक अकाउंट को Link कर सकते है।

YouTube Me Bank Account Kaise Link kare? करने कुछ जरूरी टिप्स जो आपको फॉलो करना है✓


स्टेप 1. सबसे पहले आप किसी भी ब्रवेसेर में जाए अपना Google AdSense को ईमेल से पहले लॉगइन करें।
स्टेप 2. अब आपको Google AdSense के Deshboard पर और थोड़ा नीचे में आपको एक सेक्शन सेखेगा Payment उस पर क्लिक करें।जैसे कि आप Screenshot में देख सकते हैं।

स्टेप 3. फिर से आपके सामने ऑप्शन देखेगा यह पर आपको Manage Payment Mathods ऑप्शन देखेगा आप यहां पर क्लिक करें, अगर आपका पहले से बैंक अकाउंट जोड़े और फिर से New जोड़ना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करें।जैसे कि आप Screenshot में देख सकते हैं।

स्टेप 4. अब यहां पर आपको Add Payment Methods पर क्लिक करें ।जैसे कि आप Screenshot में देख सकते हैं।

स्टेप 5. जैसे ही आप उसमे क्लिक कर लेते है उसके बाद अब आपके सामने बैंक Details जोड़ने का ऑप्शन आया है। अब आप यह जरूरी Details भरे जैसे Account Holder Name, Bank Name, IFSC Code, Swift Code, Account Number और अपना दूसरा मोबाइल दर्ज करे और (✓) करे Save करें।जैसे कि आप Screenshot में देख सकते हैं।

Save कर लेने के बाद आपके YouTube Me Bank Account Kaise Link हो जायेगा.

किसी भी बैंक का Swift Code कैसे मिलेगा।✓


अगर आप यूट्यूब पर पहली बार काम करना शुरू किया है आपको नहीं आखिर यह Swift Code क्या है , और इस इस्तेमाल कैसे किया जाता है। Swift Code का उपयोग तब होता है आप किसी दूसरे या International से पैसे को लाना चाहते हैं। ऐसे आप इसे लेन देन करते है आपको पता होना चाहिए इस कोड के माध्यम से किसी भी अन्य देश के पैसे को बदल दिया जाता है. तभी आप अपना बैंक अकाउंट में पैसे प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए हम उन तरीका को जाने वाले जो Swift Code की जरूर जानकारी भरना होता है।

यदि आप आपका किसी भी बैंक अकाउंट खोले है आपको वहां पर जाकर मैनेजर से बात करके पूछ लेना की इस बैंक का Swift Code कितना है , हो सकता है आपको Local Branch का Swift Code से भी कम चल जायेगा यदि आपको बैंक में कोड नहीं बताता है आप इस वाले वेबसाइट पर जाए अन्यथा आप Google में Swift Code Find लिखकर Search करें और यहां अपना Country,Bank और City का दर्ज करे और आपके Swift Code मिल जायेगा।जैसे कि आप Screenshot में देख सकते हैं।

Swift Code Vaild Chaking✓

अगर अपने Swift Code तो निकाल लिया है किसी किसी Swift Code बंद रहता है तो हम कैसे पता करे कि Swift Code Vaild है नहीं , जिस Website अपने पहले Swift Code निकाला था उस में आपको एक Tools मिलेगा Swift Code Vaild Check उस पर क्लिक इसमें अपना Swift Code डाले और Vaild पता करें। जैसे कि आप Screenshot में देख सकते हैं।

Google AdSense पैसा कब देता है

अपने यूट्यूब से जितना भी कमाई करेगा वो Google AdSense आपको प्रतेयक महीना 7 से 11 के बीच अपने कमाई को एडसेंस में जोड़ देगा, और जब तक आपके Google AdSense 100$ नहीं होता तब तक आपके 21 तारिक Payment नहीं भेजेगा , जब आपको Google AdSense से कमाई हो जाती है और एडसेंस आपके खाते में Received करने का वक़्त 7 दिन लग सकता है। उसके बाद आप जब भी पैसा Withdrawal कर सकते हैं।

अपने क्या सीखा

उम्मीद है आपको यह जानकारी YouTube Me Bank Account Kaise Link kare? मिल चुका है आपको शायद पता है Google AdSense Se Bank Account Link Kaise Kare यह दोनों एक ही है। अगर अपको इस लेख से Raleted कोई भी आपकी सवाल और परेशानी हो रहे हैं तो हमें कॉमेंट के माध्यम से अपना समस्या भेज सकते है और हो सके उस कॉमेंट के Reply देने की पूरी कोशिश करूंगा ।

अगर आपको हमारे यह पोस्ट अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं मेरा यह लेख कितना पसंद आता है , और इस पोस्ट अपने दोस्त या YouTuber को शेयर करें जिसे उसको भी पता चल सके कैसे हमने YouTube Me Bank Account Kaise Link kare? किया है। ✓Thank You Visiter✓

इसे भी पढ़ें :-

5 Comments

Previous Post Next Post