Facebook group kaise banaye |in (hindi) 2025
नमस्कर दोस्तो कैसे मेरा Techamar website में आपका स्वागत है, आज मै आपको आज Facebook group kaise banaye उसी के बारे में हम आपको कुछ जानकारी देने वाला हूं। जिन लोगो के दिमाग में खयाल आता है हम तो जानते हैं facebook group बनाना परन्तु ये जो Facebook group बनाने का तरीका यह काफी पुराना है। इसलिए मैं आपको 2024 Facebook group kaise banaye जानेंगे। Facebook group बनाने से पहले हम जान लेते है आखिर क्या है facebok group और Facebook page में क्या अंतर है।
अगर हम बात करेंगे Facebook group में खुद से अपने दोस्तो को invite करना होता है। जबकि Facebook Page में एक बार में सभी दोस्तो को चुने और invite कर पाते है। जबकि Facebook Page बड़ी बड़ी कंनिया के लिए हैं। साथ आप Facebook page से join करके आप लोगो से बात कर सकते हैं। Facebook group में उसी तरह बात कर सकते हैं।
दुनिया में अब Facebook groups बनाकर काफी लोग इसमें अपना बिज़नेस Facebook Group बनाते हैं और लोगों को इसमें Join करने के लिए invite करते हैं। facebook Group आप बिना Facebook group Join किए उसमें Post और like, Commant नहीं कर सकते हैं।
तो ऐसे में Facebook Group बनाना बहुत ही आसान है। जयदातार लोग Facebok में Account तो बना लेते लेकिन उसको नहीं पता है Facebook group kaise banaye यदि आपको Facebook Group बनाना है । तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें । इसमें मैंने आपको सारी स्टेप बताया गया है। Facebook group kaise banaye का Process जाने के लिए सारे Step Follow करें। इसे आपका ही फायदा है। तो चलिए जानते कैसे आप Facebook group kaise banaye है।
Facebook group kaise banaye in (Hindi) - how to create facebook group
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने Mobile के Facebook App को खोले और आपको अपना Facebook के Homepage पर Facebook Group का Icon आपके सामने ऊपर की और देखेगा आप उस पर क्लिक करें।
स्टेप 2. अब आपको दूसरी पेज खुलेगा आपको यह पर बहुत सारे Option देखेगा देगा आपको सिर्फ Cornner में Plus के Icon पर क्लिक करें।
स्टेप 3. उसे क्लिक करते ही आपके सामने दो प्रकार के विकल्प देखेगा Create a post और Create Group आपको Create a Group पर क्लिक करें।
स्टेप 4. जैसे ही आप Create a Group पर क्लिक करते आपके सामने यह पर अपना Group Name और अपना Group को Public और Private रखना चाहते उस चने और Create Group पर क्लिक करें। और आपका facebook Group बन जाएगा।
और पढ़ें :-Facebook group setup kaise karte hain
यदि अपने Facebook group को अच्छे तरह से बना लिया है। अब आपको उसमें कुछ जानकारी देने होगी जिसे आपके Facebook Group अच्छे लुक देखे। जब भी आपका कोई भी ग्रुप को Join करने सोचेगा वो आपका डिज़ाइन से ही आपका Facebook group के invite को Accpet करेगा।
स्टेप 1. फिर से आपको Facebook के Homepage जाए और Your Group पर क्लिक करके नीचे Scrrol करे और आपका ग्रुप देखेगा आप उस group पर क्लिक करें जिसे आप सेटअप करना चाहते हैं।
स्टेप 2. अब आप फिर नीचे scroll करें और continuous sitting up group में आप यहां पर अपना दोस्तो को Invite करें उसके बाद Facebook Cover photo और Discription को डाले जिस बारे में आप Facebook group banaye हैं। जब आप सारी काम पूरा करेंगे आप Facebook group पर post कर सकते हैं।
Conclusion
अपने आज हमरे पोस्ट में क्या सीखा की Facebook group kaise banaye यदि आपको हमारे ये पोस्ट अच्छा लगा है तो Comment करके जरूर बताएं।ताकि हमें भी पता चले की मेरा पोस्ट कितना पसंद आया है हो सके तो आप हमारे पोस्ट पोस्ट अपने दोस्तो या Facebook, Instagram, Twitter, पर शेअर करे।
इसे आपके दोस्तो को काफी Help मिलेगा।
अगर आपको इसी पोस्ट कुछ भी समझ नहीं आया है तो Comment जरूर करें। Thank You
Tags - Facebook group kaise banaye
facebook group kaise banaye
facebook par group kaise banaye
facebook me group kaise banaye
facebook pe group kaise banaye
Facebook group kaise banate hai






